*ब्रेकिंग जशपुर :-संदिग्ध हालत में मिली वृद्ध की लाश, हत्या की आशंका,गांव में पसरा मातम…!!*

 

सिंगीबहार:- आज सुबह – सुबह एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध हालत में लाश मिली है जिसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही मामला पुलिस थाना – तपकरा के क्षेत्र केरसई सन्तुमुण्डा का है । उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार केरसई निवासी पतिराम राउत की लाश सन्दिग्ध अवस्था मे एक गड्ढे में मिली है । जिसपर हत्या की आशंका जताई जा रही बताया जा रहा है .मृतक के परिवार में उनकी पत्नी के अलावे दो बेटे हैं जो लंबे समय से बहार हैं । मामले को लेकर सरपंच पति दीपक वर्मा द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है ।

 

-->