Jashpur
*बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि लाने हो रही सकारात्मक पहल, विकास खण्ड स्तरीय पढ़ई तुंहर दुवार 2.0 का सभी संकुल केंद्र में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, छात्रा छत्राओं ने पलकों के सामने दिखाई प्रतिभा……*
Published
3 years agoon
मनोरा/जशपुर। वाहिद खान। जशपुर के मनोरा विकास खण्ड के अंतर्गत शनिवार को सभी संकुल केंद्रों पर पढ़ई तुंहर दुवार 2.0 का माध्यमिक शाला लुखी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक शाला स्तरीय चित्रकला, पठन, लेखन, हस्तपुस्तिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजन में समस्त पालकों, सरपंच, ग्राम पंचायत के गरिमामयी उपस्थिति में कराया गया। बच्चे अत्यंत आनंदित और उत्साहीत रहे। सभी बच्चों को टॉफी व पेन प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान सभी पालकों के साथ बैठकर बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता में कैसे वृद्धि हो इस पर चर्चा किया गया।
संकुल शैक्षिक समन्वयक किशोर यादव द्वारा विस्तार कार्यक्रम में घर मे बच्चों के साथ समय देने, पढ़ाई हेतु लगातार बच्चों से घर में संपर्क रखने, शिक्षकों से सतत सम्पर्क में रहकर बच्चों के हर गतिविधि को साझा कर सही मार्गदर्शन व संस्कार देने को लेकर समझाइश दी गई।
किशोर यादव- संकुल शैक्षिक समन्वयक लुखी अशोक कुमार सिंह-प्रधान पाठक,आनंद साय पैंकरा, तीजाराम भगत,सुविलास टोप्पो अरविन्द गुप्ता, एरेनियुस केरकेट्टा, प्रदीप एक्का,जगेसाय पैंकरा, मोहन महतो, धुरमल भगत, प्रधान पाठक द्वारा सभी पालकों को शतप्रतिशत प्रति माह स्कूल आकर बच्चों व शिक्षकों से शिक्षा गुणवत्ता के लिए चर्चा करने व शिक्षक-विद्यार्थी-विषय रूपी त्रिमुखी धारा में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताकर पालकों को प्रेरित किया गया।
प्रतियोगिता में पहुंचे बीआरसी
पढ़ई तुंहर दुवार 2.0 में विकास खण्ड अधिकारी बीआरसी तरुण पटेल पहुंचे और बच्चों से पठन कौशल,लेखन कौशल,गणितीय कौशल के बारे बच्चों से पूछा गया और बच्चों ने जवाब भी दिया। साथ ही पटेल ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं को धन्यवाद दिया और बोला कि इसी तरह बच्चों को शिक्षा देते रहिए।
विदित हो कि प्राथमिक शाला शिवरी लुखी आदि गांव आदिवासी इलाके हैं और यहाँ पर आदिवासी परिवार के बच्चे पढ़ते हैं। उनके पालकों को घर मे कैसे बच्चों के साथ समय देना है उनकी जिम्मेदारियों को बताया गया।
अंत मे ग्राम पंचायत शिवरी के सरपंच व पंच स्कूल व गांव के सभी पालकों को स्कूल में आने पर धन्यवाद दिया और बच्चों को स्वल्पाहार कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।