IMG 20241118 WA0010

*Breaking jashpur:- नशेड़ी पति का उत्पात,आवेश में आकर पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया घटना को अंजाम, दोनों की घटना स्थल पर मौत..!*

De

जशपुरनगर,कोतबा:-एक सप्ताह से अपने दमांद घर पर आई सास के साथ अपनी पत्नी को लकड़ी के डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है.मामले में आरोपी ने गुस्से से आवेश होकर खूब शराब सेवन कर इतना उतेजित हो गया कि उन्होंने सास और पत्नी को डंडे से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजरीढाब के भेलवागोडा में यह घटना घटित हुआ है.बताया जा है कि आरोपी खीरसागर यादव ने अपनी पत्नी रोशनी बाई उम्र 27 वर्ष से किसी बात पर विवाद हुआ उसके बाद बीच बचाव करने आई सास को भी डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया,बताया जा है कि आरोपी ने अन्य जाती से विवाह किया था .उनके दो बच्चे भी है जिनका उम्र 5 और 2 साल है.मौत का कारण आपसी घरेलू विवाद बताया जा रहा है.बरहाल मामले की सूचना पर कोतबा पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है.आरोपी घटना के बाद फरार है.उसकी पतासाजी के साथ ही।मामले की जांच की जा रही है।

-->