Chhattisgarh
*Breking jashpur:-मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में भारी भ्रष्टाचार उजागर,घटिया व स्तरहीन कार्य से छत ढलाई के तीन दिन बाद उखड़कर अलग,टपकती छत के नीचे हो रहा अध्यापन कार्य,जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षकों में रोष,आरईएस विभाग ठेकेदार पर मेहरबान,देखिये वीडियो पढ़िये खबर..!*
Published
2 years agoon

जशपुरनगर,कोतबा:-जिले में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत बनाये जा रहे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं.घटिया और बेहद ही स्तरहीन कार्य किये जाने से ढलाई के बाद छत से पानी टपक रहा हैं. निर्माण कार्य इतना स्तरहीन है कि पहली बारिश में ढलाई किये गए छत से गिट्टी और रेत अलग अलग हो गये हैं।विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के कारण ठेकेदारों के द्वारा इस तरह से घटिया सामग्री स्तेमाल कर शासन के रुपयों को बंदरबाट किया जाने का मामला उजागर हुआ हैं।
मामला पत्थलगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुलड़ेगा के हाईस्कूल का है।यहाँ मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य के लिये प्रशासन ने 10 दस लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।जिसका देखरेख ग्रामिणी सेवा यांत्रिकी विभाग कर रहा हैं।
प्रदेश के स्कूलों को बेहतर और आकर्षक बनाने व विद्यार्थियों को बेहतर माहौल देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत प्रदेश भर में 29162 शालाओं की प्रविष्टि हुई है.जिसकी लागत 2133.60 करोड़ रुपये हैं।इस योजना के तहत स्कूल भवनों की मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य किये जाने प्रस्तावित है।
*इस तरह उजागर हुआ घटिया निर्माण का मामला,शिक्षकों में रोष..!*
बताया जा रहा है कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पत्थलगांव के अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुये थे.कार्यक्रम के पश्चात स्कूल का निरीक्षण किया गया इस दौरान अध्ययनरत बालक बालिकाओं ने छत से पानी टपकने की शिकायत की जिसके बाद इस कार्य का जायजा लिया गया.इस दौरान देखा गया कि छत का ढलाई कार्य पुरा कर लिया गया है.जो पहली ही बारिश में उखड़ गये हैं. जनप्रतिनिधियों ने जब पैरों से ढलाई को रगड़ा तो वह साथ में ही उखड़कर निकल जा रहा था.घटिया और स्तरहीन कार्य को देखकर शिक्षकों ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए इसके पुनः नवनिर्माण करने की बात कही.बताया जा रहा है कि जिस तरह ढलाई का कार्य किया गया है उसमें सीमेंट की मात्रा बिल्कुल कम लगाया गया है।
जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जतन योजना छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत प्रदेश भर के स्कूल भवनों का गुणवत्तापूर्ण कायाकल्प किया जाना है।योजना के तहत स्कूलों के छतों को सुधार, टाईल्स, दीवारों में रंग रोगन,शौचालय की रिपेयरिंग के साथ ही स्कूलों के रंगाई का कार्य किया जाना है.जिससे स्कूल भवन देखने मे आकर्षक नजर आए जिससे बच्चों को बेहतर परिवेश में सुविधाएं के साथ ही सुरक्षित वातावरण अध्यापन कार्य कर सकें।
*भ्रष्टाचार करने छुट्टी के दिन कराया ढलाई कार्य..!*
शिक्षकों ने बताया कि रविवार को छुट्टी शासकीय छुट्टी होने के दिन यह ढलाई कार्य कराया गया हैं. ताकि गुणवत्ताहीन कार्य किया जा सके।
संस्था के प्राचार्य गणेश चौधरी ने घटिया निर्माण किये जाने मामले में कहा कि बेहद घटिया निर्माण कार्य कराया गया है.जो पहली बारिश में ही उखड़ गए है.और स्कूल के कमरों में पानी का रिसाव हो रहा हैं वे इस कार्य से बिल्कुल ही संतुष्ठ नहीं है.

You may like
ad

a


*नाम “ऋतिक” अर्थात साहसी और कर रहा था ऐसा काम कि शर्म आ जाए, मयाली में चल रहे शिव महापुराण आयोजन वह क्या कर रहा था कांड,पढ़िए पूरी ख़बर कि पुलिस ने क्या की करवाई…*

*जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं–पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम और पांडवों के वनवास काल के समय शिव भक्ति का वर्णन किया…*

*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
