Jashpur
*breaking jashpur:- सैकड़ों किसान हाथों में डंडे लिए निकले सड़क पर, कर दिया ऐसा कि शहर में मच गई हाय तौबा…पढ़िए क्यों हुए किसान आक्रोशित…*
Published
7 months agoon

जशपुर/सन्ना:-जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से एक खबर निकल कर आई है जहां बताया जा रहा है कि सन्ना क्षेत्र के सैकड़ो किसान एक साथ आक्रोशित हो कर हाथों में डंडा लिए सड़क पर निकल आये और आवारा की तरह सालों से सड़को पर घूम रहे गाय-बैलों को एक साथ हांकते हुए सन्ना के अटल चौक के पास में बना एक बाउंड्री के अंदर ले जा कर ताला लौक कर दिया फिर क्या था आवारा की तरह गाय बैल को सड़कों में छोड़ने वाले शहर के नामचीन मवेशी मालिकों को हाय तौबा मच गया और कुछ गिने चुने मवेशी मालिक रात में ही किसानों से अपना मवेशी वापस छुड़ने की बात कहते हुए बहस करने लगे हालांकि कुछ लोगों के समझाई के बाद मामला शांत हुआ। एक रात मवेशियों को बाउंड्री में रखने के बाद किसानों ने मवेशी मालिकों को दुसरे दिन सुबह खुले में ना छोड़ने का समझाई और हिदायत देते हुए दुबारा से रात में सड़कों पर या किसानो के खेतों में मवेशी पाए जाने पर नीलाम करने की बात कहते हुए कुछ गाय बैल वापस सुपुर्द कर दिया।हालांकि दर्जनों मवेशियों के मालिकों का ही पता नही चला है।फिर से दूसरे रात यानी बीते रात पुनः दर्जनों मवेशियों को पुनः रात में किसान हांक कर बाउंड्री ने अंदर ले आये हैं। जिससे बताया जा रहा है कि बाकी सभी मवेशियों को आवारा मान कर ग्राम पंचायत के सहयोग से नीलामी कर दिया जायेगा।
आपको पूरा मामला बता दें की ग्राम पंचायत सन्ना में करीब चार वर्षों से सैकड़ों मवेशी आवारा की तरह दिन में सड़क पर रहते थे और रात होते ही किसानों के फसल को चरने चले जाते थे जिससे किसानों को लाखों रुपये का चूना लग जाता था और साल भर का मेहनत भी बर्बाद हो जाता था जिसे लेकर यहां के किसानों ने ग्राम पंचायत,तहसील कार्यालय,थाना में लिखित शिकायत भी कई बार कर चुके थे परन्तु कोई कार्यवाही नही होती थी।वहीं करीब एक सप्ताह पहले ही यहां के किसानो ने सन्ना के लोकल प्रशासन (ग्राम पंचायत,तहसील कार्यालय, पुलिस थाना) को लिखित आवेदन भी दिया था और तीन दिवस के भीतर मवेशियों को व्यवस्थित करने और उनके हित मे फैसला लेने का मांग किय्या था। मांग पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी लिखा था। परन्तु 4 दिनों बाद भी कोई कार्यवाही नही होता देख सन्ना क्षेत्र के सैकड़ो किसान रात के 09 बजे सड़कों पर आवारा की तरह घूम रहे मवेशियों को हांकते हुए ले जा कर बाउंड्री के अंदर बंद कर ताला लौक कर दिया है और दूसरा दिन सुबह मवेशी मालिकों के आने के बाद मालिकों के पहचान कर छोड़ दिया परन्तु दूसरे रात यानी कि आज रात फिर किसानों ने कुछ ऐसा ही किया है लेकिन अब मवेशियों को छोड़ने की बात किसान नही कह रहे हैं बल्कि किसानों ने बताया कि अब इन मवेशियों का नीलाम ग्राम पंचायत के सहयोग से किया जायेगा।किसानों ने यहां तक कहा की अगर किसान एक्शन में आ गए हैं इतना में भी अगर सुधार नहीं होगा तो अगला कदम और भयावह होगा।
You may like
ad

a

*निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में, होगी जांच, कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिस, सिम्स के डीन जांच कर दो दिन में देंगे रिपोर्ट, गर्मी में आगजनी से निपटने अफसरों को किया अलर्ट, कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा…*

*छत्तीसगढ़ की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का असर – बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई…*

*सात दिवसीय भव्य शिव कथा की तैयारी शुरू, मयाली में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव कथा, लाखों श्रद्वालुओं की भीड़ जुटने की संभावना…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
