IMG 20241201 WA0007

*Breaking jashpur:- अंधे मोड़ पर लोहे से लदी एंगल ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराई, चालक के सीने फाड़ निकली एंगल, घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, पुलिस मौके पर ट्रेलर से शव निकालने कर रही कड़ी मश्क्कत..!*

 

जशपुरनगर,कोतबा:-रायगढ़ से लोहे का एंगल लेकर जमशेदपुर झारखंड जा रही ट्रक क्रमांक CG04JE6894 कोतबा चौकी क्षेत्र के रेन्चुवाघाट के चूल्हा(अंधा मोड़)पर अनियंत्रित होकर पहाड़ से जा टकराई,इस हादसे में वाहन चालक की घटना पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोड़ अत्यंत संकीर्ण होने से ड्राइवर मोड़ में गाड़ी अपने साईड काटने में सफल नही हुआ जिससे हादसा होना बताया जा रहा है.इस हादसे में चालक के पीठ पीछे से होकर सीने को चीरकर लोहे का एंगल बाहर निकल गया।

घटना की जानकारी के बाद कोतबा चौकी प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद है.हाइड्रा की मदद से मृत ड्राइवर के शव को निकालने की जहोदजद जारी है।

-->