Jashpur
*Breking jashpur:-वन भूमि पर बरसों से काबिज 66 हितग्राहियों को विधायक रामपुकार सिंह ने बांटा वनाधिकार पट्टा,कहा वनांचल क्षेत्र के सभी वर्गों को राज्य के भूपेष बघेल की सौगात,जो कहा सो किया,विकास और स्वालंबन में हमारी सरकार सर्वोपरि…!*
Published
1 year agoon
कोतबा,जशपुरनगर:-पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकियाखार के आश्रित मुहल्ला राजस्व ग्राम नवा कोकियाखार में 66 हितग्राहियों को रविवार को वन अधिकार पट्टे का वितरण किया गया। जिसमें नवा कोकियाखार के 59 हितग्राही सहित ग्राम पंचायत झिमकी के 7 हितग्राही लाभान्वित हुये।
इस कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले वनवासी भाई अनुसूचित जनजाति वर्ग होें चाहे पिछड़ा वर्ग सबको वन अधिकार पट्टा हमारी कांग्रेस सरकार दे रही है। उन्होंने राज्य की भूपेश बघेल सरकार के कामों की प्रंशसा करते हुए कहा यह देश की पहली सरकार है जो सरकार बनते ही एक घंटे में किसानों का कर्ज माफ किया।
राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पच्चीस सौ रुपये में धान खरीदी हो रही है। बिजली बिल हाफ, नरवा गरवा गुरवा बाड़ी योजना, तेंदुपत्ता संग्रहणकर्ताओं को दो सौ से बढ़ाकर चार सौ रुपए भुगतान किया गया। पहली से 9वीं तक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश दिया जा रहा है। यह सरकार भूपेष बघेल कि भरोसे की सरकार है.उन्होंने कहा कि जिन भूमियों का आज पट्टा वितरण किया जा रहा है.वह वर्षों पहले उनके पूर्वजों ने संजोए रखा था.उन्हें उम्मीद थी कि एक न एक दिन कांग्रेस की सरकार उनके भरोसे पर अमल करेगी और उन्हें इस जमीन का लाभ मिलेगा.उन्होंने ग्रामीणों को समझाइस देते हुए कहा कि राज्य की भूपेष बघेल की सरकार वन भूमि अधिकार पट्टा इस उद्देश्य को लेकर किसान,गरीबों को दे रही है कि अब हर एक आदमी स्वालंबन और आत्मनिर्भर हो.इसी लिये सभी कोई मन लगाकर खेती किसानी कार्य करें अब उन्हें कोई हटाने वाला नही है।
इस मौके पर कोकियाखार की सरपंच श्रीमती नुरपति पैंकरा,उपसरपंच अनिरुद्ध यादव,सचिव अरुण शाह,पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण शर्मा,राधेश्याम गुप्ता,बागबहार तहसीलदार सुश्री कमलावती सिंह,पत्थलगांव तहसीलदार श्री अग्रवाल,वन समिति के अध्यक्ष सुरेश मिंज,सहित आप पास के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये थे।
क्षेत्रीय जनपद सदस्य मुरलीधर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से इन पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ का विकाश हुआ है.वह भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल में नही हुआ है.उन्होंने अपने ग्राम कोकियाखार के विभिन्न कार्य जो विधायक के बदौलत हुआ है.उनका जिक्र कर कहा कि जब भी किसी आवश्यकता के कार्य विधायक के पास मांगे जाते है.उसे तत्काल पूर्ण कर क्षेत्र की जनता को सौगात देते है.इसी लिये क्षेत्र की जनता भी उन्हें 8 बार तक विधायक बना रखा है।
कार्यक्रम को तमता क्षेत्र के जनपद सदस्य राधेश्याम गुप्ता ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि यह कोकियाखार ग्राम में 59 लोगों का वन अधिकारी पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होना उन्हें गौरवान्वित कर रहा है उनका कहना था कि एक ग्राम पंचायत में 59 लोगों का वन अधिकारी पट्टा बनाने में सरपंच,सचिव,वन समिति और सम्बंधित पटवारियों के मेहनत की दाज देनी पड़ेगी.वाकई में सरकार के उद्देश्यों को पूरा करने में ग्राम पंचायत के सभी पदाधिकारियों के मेहनत का परिणाम है.उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब उनके पूर्वजों के संजोए जमीन पर भूपेष बघेल सरकार का ठप्पा लग गया हैं. जिसकी वर्षों से आस देखी जा रही थी.