Jashpur
*Jashpur News:-गाजे बाजे व करमा नृत्य के साथ क्षेत्रीय विधायक रामपुकार सिंह का हुआ आत्मीय स्वागत,40 साल के विधायक से प्रोटेम स्पीकर तक का सफर तय कर बने विकासपुरुष..!*
Published
1 year agoon

कोतबा,जशपुरनगर:-शुक्रवार को पत्थलगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामपुकार सिंह क्षेत्रीय दौरा ग्राम पंचायत रोकबहार में हुआ.यहां उन्होंने यहां मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतगर्त साढ़े 6 लाख से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान क्षेत्र भर के ग्रामीणों सहित ग्राम पंचायत रोकबहार के लोगों ने आरती की थाली से उनका स्वागत करते हुए करमा नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान खूब अतिशबाजी भी की गई.विधायक रामपुकार सिंह लंबे समय बाद ग्राम रोकबहार पहुँचे थे.इसी दौरान ग्राम पंचायत पीठाआमा और सुरंगपानी के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकालकर ग्राम पंचायत रोकबहार तक पहुँचे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामपुकार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह,कोतबा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित शर्मा,पार्षद सुनील शर्मा,पंकज शर्मा,पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण ललित शर्मा,जनपद सदस्य मुकेश पैंकरा,सरपंच दुतिका मरावी,उप सरपंच श्रीमती अनिता एक्का,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामिण जन उपस्थित थे।
कार्य्रकम को संबोधित करते हुए विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि यह आप लोगों का आघात स्नेह है जिसके कारण आप लोगों ने मुझे 40 वर्ष अर्थात 8 बार विधायक बनाया मैं आप सभी के इस प्यार का आभारी हूँ.उन्होंने कहा कि आप लोगों के स्नेह आशीर्वाद से ही मैं राजभवन में राज्यपाल ने मुझे सपथ दिलाया ताकि मुझे प्रोटेम स्पीकर बनाकर मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और विधायकों को शपथ दिला संकु.आज उपलब्धि मुझे जो मिली है.वह आप लोगों के प्यार और स्नेह के कारण संभव हो पाया है.आप लोगो के प्यार का आभारी रहूंगा।उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी जिस किसी को भी मैदान में उतारती है.तो कांग्रेसपार्टी के प्रत्यासी को मतदान कर एक बार फिर किसान पुत्र भूपेष बघेल को मुख्यमंत्री बनाना है.मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार मतलब भरोसे की सरकार है.यह पार्टी जो कहती है वह करती हैं. चाहे कितनी भी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो जाये अपने वादे से नही मुकरती है।उन्होंने महिलाओं को संबोधन में कहा कि शिक्षा ही एक मात्र आधार है.जिससे हमारे कोई कार्य नही अटक सकते अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने और बेटी और बेटा में समानता लाने की अपील की।
जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार ने कहा कि वाकई में हमारे विधायक का नाम रामपुकार सिंह नही बल्कि विकास पुरुष के नाम से जानना चाहिये.आज पत्थलगांव विधान सभा के 134 गांवों में जो भी विकाश के कार्य हुये है.वे रामपुकार सिंह के देंन है.विधायक ने कभी विकास कार्यों पर पक्षपात नही किया है.उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में भाजपा के सरपंच है.उन ग्राम पंचायतों में भी समान विकास के कार्य किये गए है.जो अन्य पंचायतों में हुए है।
पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण शर्मा ने कहा कि आज ग्राम पंचायत रोकबहार में जितने भी कार्य हुये है.उन सब कार्यों में विधायक रामपुकार सिंह का प्रयास है.उन्होंने इस ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों के सीसी रोड़ सहित सामुदायिक भवन और पुलिया निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी कार्यों में विकास पुरुष रामपुकार सिंह का ही योगदान है।ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा का माहौल जो बना दिख रहा है वह पिता तुल्य विधायक श्री सिंह का देन है, हमे गर्व है कि हम लोगो को विकासपुरुष का सानिध्य मिला है। हमे गर्व है कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऐसे सबसे वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह का सानिध्य हमे मिल रहा है जिन्होंने विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर प्रदेश के मंत्री व विधायक को शपथ दिलाया।
नगर पंचायत कोतबा के उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा कि राज्य में किसानों के बेटा भूपेष बघेल जी कि सरकार है.वे हमेशा किसानों के हितों को देखकर निर्णय लेते है.विषम परिस्थितियों में जब कोरोना कॉल जैसे विकराल समस्या उत्पन्न होने के बाद कभी किसानों को नही बरगलाया बल्कि सभी को उनके हक दिलाया है।क्षेत्र के विकाश के लिये निरन्तर प्रयासरत रहने वाले मेरे बाबूजी क्षेत्र के विकास हेतु चिंतन करते रहते है यही वजह है कि विधायक जी विकास के लिए कृतसंकल्प और सदैव प्रयत्नशील है।छत्तीसगढ़ के विकास की कड़ी की जब बात आती है तब गांव शहर ही नहीं छत्तीसगढ़ मे अपनी कार्यकुशलता ,अपनी पहचान व कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को राज्य की जनता तक पहुचाकर 72 सीटो पर कांग्रेस के सदस्य विधायक बने इनमें से एक ऐसे विधायक है जो किसी परिचय के मोहताज नही है जो एक उदाहरण है की लगभग 45 साल से राज्य के सर्वाधिक दिनों तक विधायक बनकर अपने क्षेत्र का जिस प्रकार विकास करते आ रहे हैं ऐसे विधायक रामपुकार सिंह है।
पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण ललित शर्मा ने कहा कि पत्थलगांव विधायक ने इस क्षेत्र में जो भी विकासकार्य हुये हैं. वो रामपुकार सिंह की देन है.अब तक जितनी भी विकास कार्य हुये है वो रामपुकार सिंह जी की देन है।
संदीप कुजूर आदिवासी ब्लाक अध्यक्ष ने विधायक के स्वागत के लिये गाये अपने भाषे में गीत मांदर के थाप के साथ “कहाँ के आवै मेहमान बिगुल बाजा बाजे” जैसे लोक गीत गा कर विधायक रामपुकार सिंह का स्वागत किया।

You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
