IMG 20220107 150049

*breaking jashpur:- गोबर खरीदी में लापरवाही,पंचायत सचिव को पड़ी भारी,जिला पंचायत के सीईओ ने की यह कार्रवाई*

जशपुर नगर। गोबर खरीदी में लापरवाही और समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति से नाराज जिला पंचायत,जशपुर के सीईओ जितेंद्र यादव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी किए गए आदेश में सीईओ यादव ने ग्राम पंचायत अलोरी के ग्राम पंचायत सचिव तेम्बा राम को जनपद पंचायत,मनोरा में अटैच किया है।

IMG 20221213 WA0184

-->