Crime
*Breaking jashpur:-मामूली बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट,गंभीर स्थिति में उपचार के दौरान मौत,मृतक के पत्नी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज,गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल…!*
Published
3 weeks agoon
जशपुरनगर:- दिनांक 17.08.2024 को प्रार्थिया सरस्वती बाई पति संतोष यादव उम्र 38 वर्ष सा० तपकरा इंदिरा निवास थाना तपकरा की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जो दिनांक 17.08.2024 को प्रातः इसका पति इसे लेने समडमा जामडांड गया था जो प्रार्थिया का छोटा भाई सुधा राम यादव अपने जीजा संतोष राम यादव का कालर पकडकर इशारे से बोलकर पूर्व में मजदूरी किये थे उसका पैसा मांगने लगा तब इसका पति संतोष यादव पूर्व में ही 3000 रू0 दे दिया हूँ और कौन सा पैसा मांग रहे हो बोला तो आपस में झूमा झटकी करने लगे जिसे घर वालों के द्वारा बीच बचाव किया गया। उसके बाद इसका भाई आरोपी सुधा राम यादव गाय बैल चराने के लिये घर में रखे टंगिया को पकडकर घर से चला गया। उसके बाद इसकी बहुरानी ममता बाई के द्वारा तबियत खराब होने की बात बोलने पर उपचार के लिये प्रार्थिया सरस्वती बाई, इसकी बहन महिमा यादव के साथ बहुरानी ममता यादव को उपचार के लिये सुंदरगढ जाने के लिये दोपहर 02 बजे लगभग मेन रोड समडमा बस स्टैंड पैदल आये थे उसी समय ममता यादव डाक्टर पर्ची को भूल गई हूँ कहकर वापस घर की ओर जा रही थी उसी समय इसका पति संतोष यादव घर से मोटर सायकल से वापस आता देखकर उसके साथ पर्ची लेने के लिये घर तरफ जा रहे थे उसी समय प्रार्थिया के पति संतोष यादव को इसका छोटा भाई सुधा राम यादव के द्वारा पैसे की बात को लेकर अपने पास रखे टंगिया से सिर, गर्दन, कमर और पैर में मार कर गंभीर चोट पहुंचाकर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिये हॉलीकास अस्पताल कुनकुरी लेकर गयं थे जहां डॉक्टर साहब के द्वारा मृत्यु होना बताने पर। प्रार्थियां कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी सुधाराम यादव पिता बैजनाथ यादव निवासी समडमा जामडांड थाना तपकरा जिला जशपुर को आज दिनांक 18.08.2024 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल जशपुर भेजा गया है।
प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना एवं अरोपी की गिर० में थाना प्रभारी उप निरी० खोमराज ठाकुर, सउनि० अनिल कामरे, प्र०आर० 385 अजय लकडा, आर0 583 शिवशंकर राम, आर० धिरेन्द्र मधुकर, आर0 123 अविनाश लकडा की सराहनीय भूमिका रही।