Connect with us
ad

Crime

*Breaking jashpur:-नशे के सौदागरों पर पुलिस का बड़ा प्रहार,दो माह से फरार चल रहे गांजा तस्कर व ठेले में नशीली दवाई बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही,जशपुर पुलिस की अपील आपराधिक लोगों की सूचना देकर बने जिम्मेदार नागरिक..!*

Published

on

InShot 20240826 185644760

 

जशपुरनगर:-पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा गांजा तस्कर, नशीली दवाओं के तस्कर एवं पशु तस्करों की पतासाजी हेतु सायबर सेल को सम्मिलित कर विशेष अभियान चलाया गया है। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मुखबीर लगाकर एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

कोतबा के गांजा तस्करी मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.06.2024 के शाम लगभग 07 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि लैलुंगा (रायगढ़) की ओर से कुछ लोग एक कार क्र. सी.जी. 13 ए.डब्ल्यू 4063 में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते हुये कोतबा की ओर आने की सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी कोतबा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर के बतायेनसार ग्राम पीठाआमा चैक के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान कार क्र. सी.जी. 13 ए.डब्ल्यू 4063 के चालक एवं उसमें सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे एवं पानी गिरने का मौका पाकर भाग गये, पुलिस द्वारा उनके भागने पर तत्काल कार के पास जाकर घेराबंदी किया गया उक्त कार में एक 16 वर्षीय बालक मिला जो कार का गेट नहीं खुलने पर भागने में असफल रहा, पुलिस द्वारा उक्त बालक से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई, तलाषी दौरान वाहन की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा 27 किलोग्राम कीमती 2,70,000 /- (दो लाख सत्तर हजार रुपये) मिलने पर कार सहित जप्त कर अपचारी नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया। अपचारी बालक से पूछताछ पर बताया कि उक्त गांजा हीराधर यादव का है एवं गांजा को अन्य साथियों के साथ मिलकर लैलुंगा तरफ से लाना बताया। अपचारी बालक को पूछताछ उपरांत दिनांक 02.06.2024 को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार चल रहे थे, जिनकी पतासाजी की जा रही थी।

पुलिस की विशेष टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये दबिष देकर प्रकरण के मुख्य आरोपी हीराधर यादव को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसने उक्त अपराध में सम्मिलित होना स्वीकार किया है।

आरोपी हीराधर यादव उम्र 35 साल निवासी हल्दीझरिया थाना बागबहार को दिनांक 26.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक राकेश सिंह, आर. आलोक टोप्पो, आर. उपेन्द्र सिंह, आर. दिलीप इत्यादि का योगदान रहा है।

दिनांक 25.08.2024 को कुनकुरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दिवाकर ताम्रकार द्वारा तपकरा रोड कन्या शाला के पास अपने गुचचुप, चाट ठेला के माध्यम से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट विक्रय कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उसके ठेला में दबिश देकर उसके कब्जे से स्पाॅज्मो पाॅक्सीवान टेबलेट कुल 144 नग मिलने पर जप्त किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया है, पूछताछ में आरोपी ने उक्त नषीला टेबलेट को विक्रय करने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया है। आरोपी

दिवाकर ताम्रकार उम्र 26 साल निवासी बजरंग नगर कुनकुरी का कृत्य धारा 22(बी) का अपराध पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेष किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुनील सिंह, औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते, स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, प्र.आर. चंपा पैंकरा, आर. नंदलाल यादव की भूमिका रही है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि अवैध नशे, मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है, नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, जशपुर पुलिस का इस पर विशेष ध्यान है। आम जनता से अपील है कि इस तरह की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित कर एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
1729439720 7bd3e551eee389840835
Chhattisgarh2 hours ago

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में आज होंगे शामिल, जशपुर जिले के पमशाला में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन का होगा आयोजन, जशपुर जिले को 87 करोड़ के विकास कार्याें मिलेगी सौगात*

IMG 20250113 WA0006
Chhattisgarh17 hours ago

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कालीचरण को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल, मिला नया सहारा, अपना कार्य स्वयं करने में होंगे सक्षम, खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद*

IMG 20250113 WA0005
Crime21 hours ago

*breaking jashpur:- नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार, लगभग 35 लाख रु का 1क्विंटल गांजा किया जप्त, गांजा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh5 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*