Chhattisgarh
*Breaking jashpur:- आसमानी आफत से उफान में आए नदी नाले,बादलखोल अभ्यारण्य के दर्जन भर गांव टापू में तब्दील…देखिये विडियो!*
Published
2 weeks agoon
जशपुरनगर। बीते 48 घंटे से हो रही मूसलाधार वर्षा से पूरे जिले में सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नालो के उफान पर आ जाने से कई गाँवों का सम्पर्क टूट गया है। पुल पुलिया बह जाने से आवागमन भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिले क्व बगीचा ब्लाक में सबसे बुरी स्थिति देखने को मिल रही है। यहां का कलिया गांव टापू बनने के कगार पर पहुंच गया है। ग्रामीणों के अनुसार कलिया को बछरांव मार्ग पर राजामुड़ा पुलिया बह जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। ढ़ेगुरजोर नाला भी उफान पर है। कलिया को साहीडांड से जोड़ने वाली सड़क पर स्थित बुटूंगा नाला पर बना रपटा के ऊपर से पानी का बहाव होने से आवागमन बाधित हो गई है। कलिया को बगीचा मार्ग पर सिहारडांड नाला के उफान पर आ जाने से तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है। आसमान से बरश रही आफत की बारिश से कलिया,बछरांव,बुटूंगा,सिहारडांड सहित दर्जन भर गांव टापू बन गए हैँ। इन गांव के बच्चे बीते 3 दिनों से स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैँ। वर्षा का सिलसिला अब भी जारी है। इससे लोग स्थिति और बिगड़ने की आशंका जता रहे है।