IMG 20230316 WA0158

*Breking jashpur:-संजीवनी वाहन को रोककर किया तोड़फोड़, ड्राईवर से भी की मारपीट,रिफर मरीज को लेकर जा रहा था ड्राईवर,तीन आरोपी गिरफ्तार,घटना में प्रयक्त मोटर सायकिल भी जप्त..!*

जशपुरनगर:-बेहतर उपचार के लिये रिफर मरीज को लेकर जा रहे संजीवनी वाहन के ड्राईवर से रास्ता रोककर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पत्थलगांव ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ओमप्रकाष लकड़ा उम्र 34 साल निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा ने दिनांक 14.02.2023 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसे दिनांक 13.02.2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा से सी.एस.सी. पत्थलगांव से अंबिकापुर के लिये रिफर का आदेश मिला तब यह अपने इमरजेंसी मेडिकल टेक्निीशियन के साथ संजीवनी वाहन क्र. सी.जी. 04 एम.जेड. 1875 से मरीज को लेकर अंबिकापुर के लिये निकले थे जो सुखरापारा के पास 02 अज्ञात मोटर सायकल चालक द्वारा मरीज वाहन को रोकवाये तथा अमर्यादित व्यवहार करते हुये कहने लगे कि तुम लोग एक्सीडेंट किये हो, गाड़ी मुड़वाकर रिफर मरीज के साथ करमीटिकरा लेकर आये जहां इनके साथ संतु राम, राजू राम, शिव एवं अन्य कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर संजीवनी वाहन को तोड़फोड़ किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 323, 147, 148 भा.द.वि. लो.नि.नु.अधि. की धारा 3 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण घटित कर फरार हो गये थे।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी संतु सिदार, राजू केसर एवं शिवप्रसाद सिदार के पत्थलगांव क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये हैं।
आरोपीगण 1-संतु सिदार उम्र 55 साल निवासी करूमहुआ थाना पत्थलगांव, 2-राजू केसर उम्र 37 साल निवासी करूमहुआ, 3-शिवप्रसाद सिदार उम्र 28 साल निवासी करूमहुआ थाना पत्थलगांव को दिनांक 16.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि संतोष तिवारी, प्र.आर. प्रेमप्रकाष कुर्रे, आर. कमलेष्वर वर्मा, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. अनीश एक्का, आर. लव चैहान, आर. भवानी लाल कहरा की सक्रिय भूमिका रही।

-->