*Breking jashpur:-भूमि से नाम काटकर नक्शा में हेराफेरी कर जमीन बिक्री करवाने वाले पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज,एसडीएम फरसाबहार की कार्यवाही,निलंबित कर जारी किया आरोप-पत्रादि..!*

 

जशपुरनगर 10 अक्टूबर 2023/फरसाबहार एसडीएम ने तहसील कार्यालय फरसाबहार के पटवारी हल्का नंबर 22 गंझियाडीह के अवधेश कुमार भगत को अनियमितता के कारण निलंबित कर आरोप-पत्रादि जारी किया है।
एसडीएम ने पटवारी हल्का नंबर 22 गंझियाडीह अवधेश कुमार भगत को तहसील कार्यालय फरसाबहार में पटवारी के पद पर पदस्थ रहते हुए ग्राम गंझियाडीह स्थित भूमि ख.नं. 235/33 रकबा 0.202 हे. भूमि से नाम काटकर नक्शा में हेराफेरी कर जमीन बिक्री करवाने के मामले में अनियमितता के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत् निलंबित किया जाकर उन पर लगाए गए आरोपों के संबंध में आरोप-पत्रादि जारी किया है।

-->