Jashpur
*@ब्रेकिंग:-जशपुर की राजनीति में अचानक से बदल रहा माहौल,भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों वरिष्ठ,युवा, आदिवासी कार्यकर्ताओं को वाट्सअप ग्रुप से किया गया बाहर,जिले के इस भाजपा मण्डल में मची खलबली,जो नही थे अब तक वो भी हो गये अब दुखी….पढिये पूरी खबर*
Published
11 months agoon
जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा टिकट वितरण के बाद अचानक से सब माहौल बदला बदला सा नजर आने लगा है।देर रात अचानक से जिले के सन्ना भारतीय जनता पार्टी के वाट्सअप ग्रुप में खलबली मच गई जब कई भाजपा के सैकड़ो वरिष्ठ, युवा और आदिवासी कार्यकर्ताओं को सन्ना भाजपा मण्डल के महामंत्री समीउल्लाह सिद्दकी के द्वारा ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया।बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सन्ना के वाट्सअप ग्रुप में सैकड़ो ऐसे कार्यकर्ता मौजूद थे जो 40-40 वर्षों से भाजपा का कार्य कर रहे थे वहीं कई ऐसे आदिवासी समाज प्रमुख भी मौजूद थे जो सन्ना पाठ क्षेत्र में आदिवासी समुदाय को भाजपा की ओर आकर्षित कराते थे तो कई युवा कार्यकर्ताओं को भी बाहर निकाल दिया गया जो भाजपा का कार्य के साथ साथ सामाजिक धार्मिक कार्यों में हमेशा से देखे जाते थे बताया यह भी जा रहा है कि मण्डल के ही कई पदाधिकारियों को भाजपा के ग्रुप से बाहर कर दिया गया है।जिसके बाद से सन्ना पाठ क्षेत्र के पुराने नये कार्यकर्ताओं में भी सन्ना के महामंत्री समीउल्लाह सिद्दकी के प्रति नाराजगी देखी जा रही है वहीं ग्रुप से कार्यकर्ताओं को निकालने पर कुछ लोग यह कहते दिख रहे हैं कि सम्माम नही तो अपमान भी नही करना चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि समीउल्लाह सिद्दकी भाजपा के नये उम्मीदवार राय मुनि भगत के काफी करीबी माने जाते हैं।बहरहाल इस विवाद के बाद हमने सन्ना भाजपा के पदाधिकारियों से बात करना चाहा और कारण जानने का प्रयास किया परन्तु किसी से सम्पर्क नही हो सका।