Crime
*Breking jashpur:-समर्सिबल मोटर पम्प चोरी करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,पंप सहित प्रयुक्त ओजर जप्त,जिले के इस थाने की पुलिस को मिली सफलता..!*
Published
7 months agoon
कोतबा,जशपुरनगर:-घर के सामने लगे बोरवेल समर्सिबल पंप चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पम्प अपराध में प्रयुक्त औजार सहित जप्त करने में कोतबा पुलिस को सफलता हासिल हुई है।
पंप चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कोतबा पुलिस ने धारा 379,34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए कोतबा चौकी प्रभारी नारायण साहू ने बताया कि प्रार्थी डोलेश्वर सिदार पिता अमीर साय सा. बुलडेगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 15.02.2024 को इसके घर के सामने लगा बोर से 01 HP का सबमर्सिबल पम्प को कोई अज्ञात ब्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था, जिसका पता साजी आस पास व गांव के लोगो से पुछताछ कर रहा था, कि दिनांक 15.03.2024 को ग्राम राजाआमा के कमल सिदार एवं निर्मल सिदार मेरे घर पास आये थे, जिसे मोटर पम्प चोरी होने की बात बता कर पुछताछ किया जिन्होने बताया कि आज से करीब 15 दिन पुर्व ग्राम बुलडेगा के लवकुश, फुलसिंह एवं शिव प्रसाद द्वारा मोटर पम्प खरिदेंगे क्या कहकर पुछ रहा था जिसे मोटर पम्प तुम्हारे घर का है क्या पुछे तो चुपचाप वे लोग चले गये तथा उनके घर में मोटर पम्प लगे होने के संबंध में पता किये तो नही लगा था निश्चित ही वह मोटर पम्प चोरी का होना बताने कि लिखित शिकायत देने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवचेना दौरान साक्षीगणो के कथन से आरोपियों 01-लवकुश सिदार, 02- शिव प्रसाद ठाकुर 03- फुल सिंह राउत सभी निवासी ग्राम बुलडेगा भिंजपुर चौकी कोतबा से पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर कर लिया गया आरोपी 01-लवकुश सिदार, 02- शिव प्रसाद ठाकुर द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में लवकुश सिदार शिव प्रसाद एवं फुलसिंह के साथ चोरी करना बता कर कथनानुसार आरोपी लवकुश के पेश करने पर 01 HP का सबमर्सिबल पम्प किमती 5000/- एवं आरोपी शिव प्रसाद से घटना में प्रयुक्त पाना वं प्लास को जप्त किया गया जप्त मोटर पम्प में उल्लेखित नम्बर का मिलान प्रार्थी द्वारा पेश किया रशीद से मिलान करने पर जप्त मोटर पम्प प्रार्थी का होना पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सदर धारा 379,34 भादवि का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से दिनांक 17.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ध्रवेश जायसवाल के निर्देशन में टीम गठित किया गया, प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीयों को गिर० करने में चौकी प्रभारी सउनि नारायण साहू, प्रआर. 689 विनोद केरकेट्टा, आर0 235 बुटा सिंह, का सराहनीय भूमिका रहा है।