IMG 20230111 094624

*Breking jashpur:-बारह हाथियों को खदेड़ने के दौरान,कुएं में गिरा हाथी, रात भर ठंड में निकलने करता रहा प्रयास, वन विभाग ने जेसीबी की मदद से निकाला बाहर, निकलते ही एक ग्रामीण को किया घायल…..देखिये विडियो!*

जशपुरनगर,पत्थलगांव:- रात के अंधेरे में बारह हाथियों का दल विचरण कर रहा था.इसी दरम्यान पत्थलगांव के कटंगजोर गांव के ग्रामीणों ने भगाने का प्रयास किया इसी दौरान एक हाथी कुएं में गिर गया.
रात भर कुएं में गिरे हाथी निकलने का प्रयास करता रहा लेकिन असफल रहा।

ग्रामीणों ने सुबह देखा तो इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया.वन विभाग ने आनन फानन में हाथी को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया.

आपको बता दें कि 12 हाथियों का दल पत्थलगांव इस क्षेत्र में
विचरण कर रहा है।

-->