रायपुर:- छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का सोमवार को लाभांडी के पास एक सड़क हादसे में निधन हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक जताया है।
बताया जाता है कि लाभांडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने देवराज के बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर तेलीबांधा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
आपको बता दें कि मशहूर युट्यूबर देवराज पटेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ उस समय चर्चा में आये थे.जब उन्होंने सीएम के साथ सेल्फी लेते वक्त एक वाक्या कहा था कि छत्तीसगढ़ में दो चीजें पापुलर है पहले हमर कका और मैं।