Connect with us

ad

Jashpur

*Jashpur News:-आज से खुल गये स्कूलों के पाठशाला,नौनिहालों का तिलक चंदन लगा कर किया भव्य स्वागत,निःशुल्क पुस्तक, गणवेश का किया गया वितरण..!*

Published

on

IMG 20230626 WA0217

 

 

जशपुरनगर:-जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता के निर्देशन एवम विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर एम. जेड. यू. सिद्धिकी के विशेष मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला दासडुमरटोली,जशपुर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययन करने वाले नन्हे मुन्ने प्यारे विद्यार्थियों का प्रथम विद्यालय आगमन पर बड़े हर्षोल्लास के साथ तिलक चंदन लगा कर उनका आरती उतारते हुए स्वागत किया गया। विद्यालय प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बघिमा ग्राम दसदुमर्टीली के वार्ड क्रमांक 5 के पंच, श्रीमती सुशीला देवी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल समन्वयक श्री जे. एल.लकड़ा,संकूल ज्योति निवास रोड़,जशपुर -2, एवम प्राथमिक शाला दास डूमरटोली की प्रधानपाठिका श्रीमती फिरदोश खानम, सहायक शिक्षक श्री अभिषेक अंबस्ट, श्री मुकेश कुमार ,श्रीमती किरण चौहान तथा विद्यालय के सभी टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ, विद्यार्थियों एवम ग्राम के प्रमुख सज्जनों,विद्यालय के पूर्व छात्र छात्रा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हुई, जो

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती फिरदौस खानम एवम विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिकाओं, ने मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला देवी, जे. एल. लकड़ा

अभिभावकों एवम नौनिहालों द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विद्यार्थियों ने(स्वयं से बनाया हुआ पुष्पगुच्छ) सभी सज्जनों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती फिरदौस खानम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नौनिहालों का मुख्य अतिथि के द्वारा तिलक चंदन लगाकर ,पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश देकर विद्यालय में उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

इस नए सत्र में संकुल समन्वयक ने अपने संबोधन में विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए तथा नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थी के ज्ञान का स्तर हो तथा उनके स्तर पर पढ़ने लिखने, विचार अभिव्यक्त करने की क्षमता का विकास हो सके इसके लिए शिक्षकों , अभिभावकों एवम विद्यार्थियों को स्व अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किए।

विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती फिरदौस खानम ने विद्यार्थियों को मन लगाकर उत्साह से अध्ययन करने के लिए कहा,साथ में साफ सफाई,नियमित विद्यालय आना , बड़ो का आदर करना ,होमवर्क करना आदि विषयों में बच्चों को प्रोत्साहित किए। विद्यालय के शिक्षक श्री मुकेश कुमार ने बच्चों को अंग्रेजी भाषा,हिंदी भाषा एवम गणित विषय के बारे में आज के नए युग में आज के प्रतियोगिता के जमाना के अनुसार तैयार होने हेतु प्रेरित किया साथ में विद्यालय एक अतिरिक इंग्लिश स्पोकन के क्लास खुद लेकर बच्चों में अंग्रेजी बोलने की क्षमता को बढ़ावा देने की बात कही और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। विद्यालय के शिक्षक श्री अभिषेक अंबस्ट, श्रीमती किरण चौहान ने कहा कि हम सभी आप सभी अपना सबसे बेस्ट देने का प्रयास करेंगे और कक्षा पहली दूसरी के छात्र छात्राओं को सादरी भाषा में वार्तालाप करके उनसे कुछ जानकारी लिए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला देवी ने सभी बच्चों से कहा बेस पढ़बा होले नौकरी मिली आओर बड़का बड़का आफिसर बनबा, मोर आशीर्वाद हके। इनके आशीर्वचन से सबके चेहरे पर मुस्कुराहट दृष्टिगोचर हो रही थी। गांव के अभिभावक भी बहुत प्रसन्न थे।

विद्यालय प्रवेश उत्सव के इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री मुकेश कुमार ने किया और आभार व्यक्त प्रधानपाठिका श्रीमती फिरदोश खानम के द्वारा किया गया।

इस गरिमामयी अवसर को यादगार बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय के टीचिंग और सभी नॉन टीचिंग स्टाफ ,पंच दास डुमरटोली एवम अभिभावकों का अमूल्य सहयोग रहा।

Advertisement

ad

Ad

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

IMG 20240726 181308
Crime11 hours ago

*Breaking jashpur:-कुख्यात मवेशी तस्कर जसिम शाह सहित पांच अन्य आरोपी गिरफ्तार,22 मवेशी जप्त,लोरो घाटी में रात भर रेकी के बाद पुलिस को मिली सफलता,अपराध में संलिप्त 3 लोगों की पतासाजी जारी,जिला पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्यवाही..देखिये वीडियो!*

IMG 20240726 WA0012
Crime14 hours ago

*Breaking jashpur:- हिंदु धर्म के खिलाफ अपशब्द कहना पड़ा भारी,पुलिस ने 04 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार,आरोपियों को चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल एवं कुनकुरी क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के विरूद्ध थाना में विभिन्न धाराओं के तहत् की जा रही कार्यवाही……*

IMG 20240726 115327
Chhattisgarh17 hours ago

*जशपुर को पर्यटन नक्शे में शामिल करने “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय” ने की बड़ी पहल,प्रसिद्व पर्यटन स्थल “मयाली नेचर कैम्प” स्वदेश दर्शन योजना में शामिल,विकास के लिए “दस करोड़ रूपये” की मिली स्वीकृति…..*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*

Advertisement