Chhattisgarh
*Breaking news-: वर्षों से जमे कई जिलों के सीएमएचओ हटाए गए, स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों को मिला मौका…*
Published
5 months agoon
जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आठ जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह पर दूसरे डाक्टरों को सीएमएचओ बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 17 डाक्टरों व सीएमएचओ को उनके पद से हटाया है और ये सभी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से जमे हुए थे. बदले गए सभी डाक्टर, प्रभारी सीएमएचओ के पद पर थे। इस ट्रांसफर आर्डर को देखने से साफ स्पष्ट हो रहा है कि प्रभारी सीएमएचओ को हटाए जाने के बाद कई जिलों के स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों को भी सीएमएचओ के पद पर काम करने का मौका दिया गया है.
*आठ जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हटाया गया*
ट्रांसफर आर्डर के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगगढ़ बिलाईगढ़ बनाया गया है. वहीं जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुमका जिला राजनांदगांव में खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ डॉक्टर विजय कुमार को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी बनाया गया है.
जिला चिकित्सालय बीजापुर के डॉक्टर यशवंत कुमार ध्रुव को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा के पद पर पदस्थ किया गया है. इसके अलावा डॉक्टर अजय रामटेके चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बीजापुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है।