Chhattisgarh
Breking News :-छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा कृषक प्रशिक्षण का आयोजन,जैविक खेती और उर्वरक प्रबंधन पर कृषि विज्ञान केंद्र की श्रीमती गुंजन झा ने किसानों को दी सलाह..!*
Published
9 months agoon
जशपुरनगर,रायपुर 6 मार्च 2024 कृषि विज्ञान केंद्र, राजनंदगांव मे नेशनल फ़र्टिलाइजर्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख श्रीमति गुंजन झा द्वारा किसानों को उर्वरक प्रबंधन , उद्यानिकी फसलो से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया एवं जैविक कृषि के बारे में विस्तार से जानकारी दी किसानों को अच्छी फसल के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के लिए कहा प्रशिक्षण में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री एस के भगत ने किसानों को यूरिया गोल्ड एवं ड्रोन तकनीक का कृषि में उपयोग एवं इसके फायदे के बारे में जानकारी दी, साथ ही सलफर का उपयोग किसानों को किस प्रकार किया जाना चाहिए इसकी जानकारी दी गई। मृदा वैज्ञानिक श्रीमति अंजलि घृतलहरे ,ने किसानों को मृदा परिक्षण के बारे में अवगत कराया और रासायनिक खाद का संतुलित मात्रा के उपयोग पोषक तत्व प्रबंधन के अंतर्गत सिटी कम्पोस्ट एवं जैव उर्वरक का फसलो में उपयोग किसानों को किस प्रकार किया जाना चाहिए इस संबंध में जानकारी दी I मौसम वैज्ञानिक श्रीमति सुरभि जैन जी ने किसानों को मौसम के बारे में विस्तृत से जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी बलोदा बाज़ार श्री बृजकिशोर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में किसान भाइयो को प्रश्नोत्तरी के आधार पर बेंटोनाइट सल्फर पैकेट एवं बायो फेर्तिलिज़ेर्स का निशुल्क वितरण किया गया I अंत में किसानों का आभार जिला प्रभारी राजनंदगांव श्री सत्यजित मोहंती द्वार किया गया।