Chhattisgarh
*Breking News:-पटवारी संघ का प्रशासन को अल्टीमेटम,पटवारी पर हमला करने वाले आरोपी की 3 दिवस में हो गिरफ्तारी,कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कहा नहीं तो करेंगे विरोध प्रदर्शन..!*
Published
4 months agoon
जशपुरनगर:-राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जशपुरनगर के अध्यक्ष प्रवीण तिर्की और संघठन के पदाधिकारियों ने अपने लेटरपेड में जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल को लिखित ज्ञापन सौपते हुये कहा है कि चौकी क्षेत्र कोतबा के ग्राम पंचायत जामझोर में बागबहार तहसीलदार के आदेशों के परिपालन करने पहुँचे थे.उसी दरम्यान ग्राम के आरोपी हिरासाय पिता सुकरु राम के द्वारा हल्का के पटवारी संदीप भगत से गाली गलौच और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.इस घटना में पटवारी को गंभीर चोटें आई है.
घटित मामले की शिकायत कोतबा चौकी में दर्ज किया गया जिस पर आरोपी हिरासाय के विरुद्ध धारा 186,353,332,294,506 व 323 दर्ज किया गया हैं. दिये गए आवेदन में संघ ने बताया है कि घटना दिनांक के एक माह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं.इससे संघठन में नाराजगी देखी जा रही हैं. जिसके कारण 13 जून को काली पट्टी लगाकर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।