Chhattisgarh
*Breking Raipur:-आज भी टल गई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक,शाम को दिल्ली रवाना होंगे CM भूपेष बघेल,पार्टी प्रमुख मल्लिकाजुर्न खड़गे सहित अन्य सदस्यों की होगी बैठक छत्तीसगढ़ के 60 सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला..!*
Published
1 year agoon
रायपुर,जशपुरनगर:-कांग्रेस ने 3 राज्यों में 229 प्रत्याशियों की सूची की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के बचे 60 सीटों के प्रत्यशियों की सूची जारी नही होने से प्रत्याशियों सहित पार्टी से जुड़े लोगों में उहापोह की स्थिति निर्मित हो गई है।
कांग्रेस के 30 सीटों के ऐलान के बाद एक मंत्री सहित 8 विधायकों के टिकट कटने के बाद सबकी निगाहें शेष बचे 60 सीटों की सूची की घोषणा पर टिकी हुई है।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेष बघेल आज दोपहर डोंगरगढ़ में जाकर माता बम्लेश्वरी के दर्शन करेंगे.शाम 4 बजे तक रायपुर CM हाउस पहुंच जाएंगे.शाम 6 बजे CM विमान से दिल्ली के लिये रवाना होंगे रात 9 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक कल यानी 17 अक्टूबर मंगलवार को कांग्रेस चुनाव (सीईसी) की बैठक होगी.जिसमें कांग्रेसपार्टी अध्यक्ष खड़गे सहित समिति के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की बैठक होगी.जिसमें छत्तीसगढ़ के शेष 60 सीटों पर मंथन के बाद सूची जारी किए जाने की संभावना है।