Jashpur
*ब्रेकिंग वीडियो:- जशपुर के ग्राम कछार में तीन हाथियों ने बोला धावा, खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को कर रहे बर्बाद, मचा रहे आतंक, ग्रमीणों में दहशत का महौल, ईससे पहले बगईझरीया में रहे हाथी, जहाँ शराबी हाथियों को कर रहा था प्रणाम, हाथी ने उठाकर पटक दिया, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची…….*
Published
3 years agoon
पत्थलगांव/जशपुर।पत्थलगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कछार में एक बार फिर हाथियों की धमक से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खबर सामने आई है कि 3 हाथी यहां पहुंचे हैं और सीधे किसानों की खड़ी फसल पर हाथियों ने धावा बोला है।पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के कछार गाँव में झंडाघाट की ओर से 3 हाथियों के गाँव में आने की खबर है। उल्लेखनीय है कि लगातार इस क्षेत्र में हाथियों की चहलकदमी बनी हुई है।ग्रामीणों की सुचना पर वन विभाग के रेंजर समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुँच गए हैं और ग्रामीणों को समझाईश दी जा रही है कि सभी सतर्क रहे कोई घरों से बाहर न निकले। वन विभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं वहीँ हाथियों को जंगल की ओर भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 10 दिन पहले ग्राम बगाई झरिया में तीन हाथियों का दल पहुंचा था जहां एक शराबी ने भी हाथियों के साथ उत्पात मचाया। पत्थलगांव परिक्षेत्र के बगाईझरिया में दो पारा के बीच खेत में 03 हाथी रुके हैं। एक शराबी उनके बीच में जा रहा था, वन अधिकारियों द्वारा उसे मनाकर वापस भेज दिया गया। वही शराबी व्यक्ति छुपकर पुनः हाथियों के एकदम समीप पहुंचकर हाथियों को प्रणाम कर रहा था। इसी बीच एक मादा हाथी उसे सूँड से पकड़ लिया और पटक दिया। इतने में मौके पर तैनात वन कर्मचारी हाथियों के समीप से उसे उठाकर ले आये, अन्यथा उसे हाथियों द्वारा कुचलकर मार डाला गया होता।