Jashpur
*Breking jashpur:- एक पैकेट सोनपापड़ी ने युवक को पहुंचा दिया मौत के मुंह में,शिकायत दर्ज कराने भटकता रहा पीड़ित,त्यौहारी मौसम में खाद्य सुरक्षा के जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में गाफिल,बाजार में हो रहा है उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और जान से खिलवाड,.. जागरूकता के प्रति,…ग्राउंडजीरो ई न्यूज की जागरूक अपील,..जागो प्रशासन जागो..!*
Published
2 years agoon
![*Breking jashpur:- एक पैकेट सोनपापड़ी ने युवक को पहुंचा दिया मौत के मुंह में,शिकायत दर्ज कराने भटकता रहा पीड़ित,त्यौहारी मौसम में खाद्य सुरक्षा के जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में गाफिल,बाजार में हो रहा है उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और जान से खिलवाड,.. जागरूकता के प्रति,...ग्राउंडजीरो ई न्यूज की जागरूक अपील,..जागो प्रशासन जागो..!* 13 IMG 20221015 WA0198](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_968,h_682/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221015-WA0198.jpg)
जशपुरनगर:- ग्राउंड जीरो ई न्यूज डेस्क। फुड प्वाइजनिंग का शिकार हुआ युवक,शिकायत दर्ज कराने के लिए तहसील मुख्यालय में दर दर भटकता रहा। अधिकारी,उसकी शिकायत सुनने की जगह टालमटोल करते रहे। मामला,बगीचा का है। बगडोल निवासी पीड़ित दीपक साय पिता हीरा साय ने बताया कि वह शनिवार 15 अक्टूबर को बगीचा के स्थानीय दुकान से एक पैकेट सोनपापड़ी खरीद कर खाया था। इसके खाने के कुछ ही देर के बाद उसे उल्टीयां होने लगी और बेचैनी बढ़ गई। बगीचा के सामुदायिक अस्पताल में जांच कराएं जाने पर चिकित्सकों ने फुट प्वाइजनिंग का मामला बताते हुए,इलाज शुरू किया। इस पर उन्होनें दुकान से खरीदे गए सोनपापड़ी के पैकेट की एक्सपायरी तिथि पर गौर किया तो वह दो दिन पहले ही कालातीत हो चुकी थी। इलाज लेने के बाद दीपक साय,इस मामले की शिकायत करने के लिए बगीचा पुलिस थाना पहुंचें। यहां मामला,फुड विभाग से संबंधित होने की बात कहते हुए,उन्हें उल्टे पैर लौटा दिया गया। इसके बाद उन्होनें अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत करने का प्रयास किया,लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई।
त्यौहारी सीजन में सुस्त पड़ा प्रशासन —
दशहरा के बाद इन दिनों दीपावली का उत्साह धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। इससे बाजार में भी रौनक बढ़ रही है। सामानों की खरीदी के साथ बाजार में खाद्य पदार्थ,खासकर पैकेट बंद वस्तुओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। आने वाले दिनों में मिठाईयों की मांग बढ़ना भी तय है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने दुकानों का निरीक्षण कर,खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचनें की कार्रवाई करने का निर्देश दिया हुआ है। लेकिन सामान्य प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी,गहरी नींद में गाफिल हैं। नतीजा,फुट प्वाइजनिंग का खतरा,पूरे जिले में मंडरा रहा है।
मिठाई के लिए भी जारी किया गया गाइड लाइन —
जानकारी के लिए बता दें कि केन्द्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा के लिए हाल ही में जारी किए गए गाइडलाइन में होटलों में तैयार होने वाली मिठाईयों के बनाने और अधिकतम उपयोग की तिथि होटल व दुकानों में प्रदर्शित करना अनिवार्य किया है। ताकि ग्राहकों को खराब मिठाई न परोसा जा सके। लेकिन,प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से,ग्राहकों के स्वास्थ्य और जान से खिलवाड़ का खुला खेल चल रहा है।
ग्राउंड जीरे ई न्यूज की अपील —
त्यौहर के सीजन में ग्राउंड जीरों अपने पाठकों से अपील करता है कि
— पैकेट और डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ लेते के दौरान,उत्पादन और एक्सपायरी डेट की जांच जरूर करें। कालातीत पैकेट किसी भी स्थिति में न खरीदें।
— मिष्ठान खरीदने के दौरान होटल या दुकानदार से उसे बनाने की तारीख जरूर पूछे।
— एक्सपायरी डेट पैकेट या डिब्बा मिलने पर,इसकी शिकायत समीप के एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,खाद्य शाखा में जरूर दर्ज कराएं।
— सोने और चांदी के समान खरीदने के दौरान हालमार्क की जांच करें और बिना बिल का कोई भी समान न खरीदें।
— उपभोक्ता वस्तु यथा टीवी,फ्रीज,एसी की खरीददारी के दौरान बिल के साथ गारंटी,वारंटी कार्ड में खरीदी की तारीख सहित सभी आवश्यक जानकारी कार्ड में दर्ज कराने के साथ,संबंधित दुकान की मुहर अवश्य लगवाएं।
वर्जन-
अभी मैं आवश्यक काम से बाहर हूँ। वापस आ कर पूरी जानकारी दे पाऊंगा। एक्सपायरी डेट वाले खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानि कारक होते है,सभी को सावधानी बरतनी चाहिए।
आरएन दुबे,बीएमओ,बगीचा।
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2021/08/gzn-logo.jpg)
You may like
ad
![ad](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1058,h_1280/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-7.19.39-AM.jpeg)
a
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_740,h_885/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-22-at-6.08.33-AM.jpeg)
![*बगावत पर बीजेपी की सख्त कार्रवाई, तीन बागी नेताओं को किया निष्कासित : बीजेपी मण्डल अध्यक्ष....* 14 21 08 2022 bjp 22997694](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/21_08_2022-bjp_22997694.jpg)
*बगावत पर बीजेपी की सख्त कार्रवाई, तीन बागी नेताओं को किया निष्कासित : बीजेपी मण्डल अध्यक्ष….*
![*घोटाला और भ्रष्टाचार का रिकार्ड बना, कांग्रेसियों को चुनाव में याद आ रहा विकास, पराजय सामने देख भ्रम फैला रहे हैँ कांग्रेसी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता कांग्रेस पर जम कर बरसे.......* 15 IMG 20250204 WA0003](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250204-WA0003.jpg)
*घोटाला और भ्रष्टाचार का रिकार्ड बना, कांग्रेसियों को चुनाव में याद आ रहा विकास, पराजय सामने देख भ्रम फैला रहे हैँ कांग्रेसी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता कांग्रेस पर जम कर बरसे…….*
![*नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार, लगभग 45 लाख रु का 1क्विंटल 26 किलो गांजा किया जप्त, दस दिन पहले भी जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तपकरा में पकड़ा था एक क्विंटल गांजा* 16 IMG 20250203 WA0003](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250203-WA0003.jpg)
*नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार, लगभग 45 लाख रु का 1क्विंटल 26 किलो गांजा किया जप्त, दस दिन पहले भी जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तपकरा में पकड़ा था एक क्विंटल गांजा*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*
![*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया...........* 17 IMG 20240821 WA0000](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0000.jpg)
*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
![*EASEMYTRIP पर्यटन वेबसाइट में शामिल जशपुर पहला जिला, मुख्यमंत्री की पहल से पर्यटन के क्षेत्र में मिला जशपुर को नया आयाम, पर्यटन का केन्द्र बना जशपुर, बेवसाइट के माध्यम आनलाइन बुकिंग किया जा सकता है..* 18 InShot 20241208 152551597](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/12/InShot_20241208_152551597.jpg)