Jashpur
*Breking jashpur:-कुनकुरी,तपकरा के बाद अब बादलखोल अभ्यारण में तीन हाथी मचा रहे उत्पात,दल से बिछड़े एक हाथी ने ग्रामीण के मकान तोड़ बॉडी को पहुँचाया क्षति..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:-(सोनू जायसवाल) नारायणपुर के बादलखोल अभयारण में तीन हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है.उनमें से एक हाथी दल से भटक कर कलिया सिहारडांड में आज रात एक ग्रामीण के मकान को तोड़ने के बाद बाड़ी में लगे फसल को नुकशान पहुँचाया है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।कुनकुरी,तपकरा रेंज में इन दिनों हाथी से जान माल की लगातार क्षति हो रही है।
लेकिन अब नारायणपुर रेंज अंतर्गत बादलखोल अभ्यारण कलिया के ग्रामीणों के घरों में उत्पात मचा रहे है।
बताया जा रहा है कि बादलखोल अभ्यारण में एक हाथी अपने दल से भटक कर विचरण कर रहा है, वही बीती रात 12 बजे लगभग बादलखोल अभ्यारण कलिया पहुचा और अलेखसीयूस खलखो के घर को निशाना बनाया ।
घर के अंदर कुछ नही होने के कारण कोई क्षती नही पहुची है। लेकिन घर से सटे बाड़ी में लगी हुई मक्का के फसल को नुकसान पहुचाया है।
मामले को लेकर नारायणपुर रेंज के रेंजर ने बताया कि बादल खोल अभ्यारण में तीन हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है वही रेंजर का कहना है कि ग्रामीणों को सतर्कता बरतने और जंगल नही जाने, सहित हाथियों से छेड़छाड़ नही करने की अपील की जा रही है।