Jashpur
*breking jashpur:-महिला समूह का आरोप:-प्रभारी मंडल संयोजक कर रहे मनमानी,छःघंटे तक भूखे कराया इंतजार,फिर भी बयान लेने नही पहुँचे मंडल संयोजक,महिला समूह में भारी नाराजगी,महिलाओं ने कहा कलेक्टर की आदेशों की अवहेलना,..मंडल संयोजक महिला समूह के आत्मनिर्भर,स्वावलंबी बनने में कर रहा शोषण,..एसडीएम ने कहा मंडल संयोजक पर होगी कार्यवाही..!*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुरनगर:-पत्थलगांव में प्रभारी मंडल संयोजक के पद पर आसीन संजय चंद्रा के पदस्थापना से ही विवादों में आ गये है.हॉस्टल अधीक्षकों और स्वसहायता समूह के बीच में चल रहे आरोप प्रत्यारोप पर इनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आज 1 अगस्त को मंगलम स्वसहायता समूह की महिलाओं को नोटिस जारी करते हुये 10 बजे उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया था.महिलाएं इधर सुबह 10 बजे सावन सोमवार के उपवास से भूखे प्यासे इंतजार करती रहीं लेकिन मंडल संयोजक 4 बजे तक नहीं पहुँचे.जब इस बात से महिलाओं ने नाराज हुई तो उन्होंने प्रतिबंधित स्थान पर आकर बयान दर्ज कराने की बात कहीं.इधर महिला समूह के सदस्यों सहित पदाधिकारीयों का कहना है कि जब उन्हें नोटिस दिया गया था.तब ही महिलाओं ने कारगिल चौक स्थित शासकीय सामुदायिक भवन में बयान दिए जाने का रिसीव कॉपी में उल्लेख कर दिया गया था.
महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्राची निखाड़े,राखी शर्मा,संध्या बंजारा, मीना सिदार सहित अन्य महिलाओं का आरोप है कि मंडल संयोजक महिलाओं के सम्मान के प्रति द्वेषपूर्ण व्यवहार कर उन्हें अपमानित कर रहें है.महिलाओं का कहना है कि महिलाओं के सम्मान के प्रति उनका बयान लिया जाना था.लेकिन बयान नही लिया गया।
ऐसे में महिलाओं में रोष देखा जा रहा है.महिलायें अब कानूनी कार्यवाही के लिये बैठक कर विचार बना रहीं है।
मामले को लेकर *ग्राउंडजीरो ई न्यूज* ने भी प्रभारी मंडल संयोजक संजय चंद्रा से बात किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुये फोन काट दिया गया.इधर बार बार फोन लगाने के बाद भी फोन रिसीव नही किया गया।
मामले को लेकर सहायक आयुक्त को भी दूरभाष पर बार बार संपर्क किया गया.लेकिन एक बार भी फोन रिसीव नही किया गया।
महिलाओं का कहना है कि जिला कलेक्टर ने उन्हें 3.12.2021को आदेश क्रमांक 1836 का उल्लेख करते हुये आदेश जारी किया गया कि ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ द्वारा स्व सहायता समूहों के आर्थिक सुधार एवं विपणन के समुचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जशपुर जिले के कोतबा क्षेत्र में संचालित 10 आवाशीय कन्या,बालक छात्रावासों में चावल को छोड़कर साबुन,केश तेल,टूथ पेस्ट,वाशिंग पॉवडर सहित राशन सब्जी आदि जो खुले बाजार पर मिलते है.उन्हें समूह के माध्यम से खरीदा जाये।
जिससे स्व सहायता समूह की महिलाएं स्वावलंबी एवं समूह के अन्य सदस्यों को जीविकोपार्जन के अवसर प्रदान करने में सहायक हो।
लेकिन महिलाओं का आरोप है कि इसके विपरीत प्रभारी मंडल संयोजक उनके समूह को ही बहिष्कृत कर अन्य समूह को दायित्व दे दिया है।
*समूह की महिलाओं का आरोप,हॉस्टल अधीक्षकों से मांगे बिल का भुगतान तो कर रहे गुमराह..!*
महिला समूह की सदस्यों ने जिला कलेक्टर सहित पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनके समूह के द्वारा दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक का भुगतान बाकी है.महिलाओं के द्वारा बार बार प्रदान किये गये समान की राशि के लिये अधीक्षकों से राशि मांगा गया तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया.
इधर समूह की महिलाओं ने प्रदान करने वाले 9 अधीक्षकों पर खुले बाजार से सामान लेने का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि कलेक्टर द्वारा साफ निर्देश जारी किया गया है कि चावल को छोड़कर शेष जितने भी सामग्री प्रदान किया जाना है.वह समूहों के माध्यम से प्रदान करना है।
लेकिन अधीक्षकों के द्वारा कलेक्टर के आदेशों का अवहेलना कर खुले बाजर से सामग्री क्रय कर महिला समूहों को आत्म निर्भर,स्वावलंबी बनने में शोषण किया जा रहा है।जबकि
बाहर से सामग्री खरीदी करने कमिश्खोरी की जा रही है।
महिलाओं ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवाशीय विद्यालय सुखरापारा सराईटोली से उन्हें अच्छे संचालन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.लेकिन इन आवाशीय छात्रावासों से उन्हें निराशा मिल रही है।
मामले को लेकर पत्थलगांव एसडीएम आर एस लाल ने कहा कि
प्रभारी मण्डल संयोजक को स्वसहायता समूह की महिलाओं को बुला कर जाँच पूरी करना चाहिए नोटिस काट कर बुलाने के बाद बयान न लेना अनुचित है।मामले की जाँच की जाएगी।