IMG 20210604 WA0210 1

*Breking jashpur:-छत्तीसगढ़ शासन ने थोक में किये,तहसीलदार और नायाब तहसीलदारों का तबादला, जशपुर जिले से दो तहसीलदार सहित एक नायाब तहसीलदार बदले,..जबकि एक कि नियुक्ति,..देखिये आदेश किन्हें कहाँ मिला नई जिम्मेदारी..!*

जशपुरनगर:-छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग महानदी भवन नया रायपुर से 19 तहसीलदार और 19 नायाब तहसीलदार का तबादला किया हैं।

जशपुर जिले के पत्थलगांव में पदस्थ तहसीलदार रामराज सिंह और नायाब तहसीलदार श्रीमती प्रीति शर्मा के साथ ही प्रमोद कुमार चंद्रवंशी का स्थानांतरण हुआ हैं।
जबकि सुनील कुमार अग्रवाल नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण से जशपुर में नवीन पदस्थापना किया गया है।
पत्थलगांव के तहसीलदार रामराज सिंह को नारायणपुर,नायाब तहसीलदार श्रीमती प्रीति शर्मा को जांजगीर चांपा जबकि प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को जिला कबीरधाम का दायित्व मिला है।

IMG 20221001 180257 IMG 20221001 180314 IMG 20221001 180332 IMG 20221001 180346 IMG 20221001 180400

-->