Crime
*Breking Jashpur:-यूपी से रोजगार करने नहीं,स्थानीय युवकों को लालच देकर,मिलकर किया चोरी की घटना को अंजाम,पत्थलगांव पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार.,आरोपियों के खिलाफ..इन धाराओं के तहत हो रही कार्यवाही..पढ़िये खबर..!*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुरनगर:-चोरी के सरगना और उसके सहयोगियों को पकड़ने में पत्थलगांव पुलिस को मिली सफलता मिली है।
आरोपियों द्वारा 03 सूने घर में प्रवेश कर आभूषण एवं कुल नगदी रकम 14 हजार रू. की चोरी करने वाले 03 आरोपीगण सलीम खान, राजू कुजूर एवं कुश कुमार टंडन को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ नगदी रकम 2500 रू. 04 नग चांदी का सिक्का एवं घटना में प्रयुक्त रॉड को जप्त किया गया,
उक्त प्रकरण का मुख्य आरोपी सलीम खान उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर विभिन्न जिलों में घूम-घूम कर चोरी की घटना अंजाम देता था,
गिरफ्तार आरोपीगणों के विरूद्ध पृथक-पृथक अप.क्र. 195/22, 197/22 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
-घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीगण पवन अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल दोनों निवासी पत्थलगांव ने दिनांक 16.06.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराये कि यह शादी एवं पारिवारिक कार्यक्रम में बाहर गये हुये थे, दिनांक 16.06.2022 की रात्रि में वापस अपने-अपने घर आये, घर आने पर देखे कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है एवं अंदर सामान बिखरा हुआ है। दोनों के घर से अज्ञात आरोपी आभूषण एवं नगदी रकम 14000 रू. की चोरी कर ले गये हैं। प्रार्थीगणों की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में पृथक-पृथक अपराध क्र. 195, 197/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के संदेही आरोपीगण सलीम खान, राजू कुजूर एवं कुश कुमार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को मिलकर घटित करना स्वीकार किये एवं उक्त दोनों स्थान से चोरी की गई कुल नगदी रकम 14000 रू. एवं 06 नग चांदी का सिक्का को आपस में बांट लेना स्वीकार किये। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई संपत्ति में से नगदी रकम 2500 रू. एवं 04 नग चांदी का सिक्का एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड मिलने पर जप्त किया गया। आरोपीगण 1-सलीम खान उम्र 32 साल निवासी सिकरी, थाना एवं जिला फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम-रायगढ़ रोड पत्थलगांव, 2-राजू कुजूर उम्र 30 वर्ष निवासी चिडरापारा एवं 3- कुश कुमार उम्र 35 साल निवासी कश्मीरी गली पत्थलगांव को दिनांक 10.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मल्लिका तिवारी, स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, प्र.आर. 399 इग्नासियुस एक्का, आर. 225 सुरेन्द्र यादव, आर. 748 भवानी लाल कहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।