IMG 20220910 WA0207

*Breking jashpur:-ड्रील मशीन लोड कर जा रही ट्रक, अनियंत्रित होकर पलटी,बाल बाल बचे,ड्राईवर,खलासी..रोड़ में अन्य वाहनों की लगी कतार..मौके पर पहुँची पुलिस…!*

 

कोतबा,जशपुरनगर:-केराबहार से रांची ओरिजेंडल ड्रील मशीन लोड कर जा रही ट्रक रेचुआं घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई.इस घटना में कोई हताहत तो नही हुआ.लेकिन अचानक पलट जाने से ड्राईवर और खलासी बाल बाल बचे।
लैलूंगा की ओर से आ रही ट्रक चालक ने बताया कि जैसे ही रेचुआं घाट उनकी गाड़ी पहुँची अचानक से ब्रेक फैल हो गया.
बड़ी मुश्किल से उन्होंने ट्रक को सम्हालने की कोशिश की लेकिन आखिरकार दुर्घटना हो ही गया।
चालक ने बताया कि शुक्र है कि सामने की ओर से कोई भी वाहन या लोगों की आवाजाही नही हो रही थी.नही तो बड़ी घटना घट सकती थी।
बीच रोड़ में पलट जाने से बड़ी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है.लेकिन मामले की जानकारी मिलते ही कोतबा पुलिस घटना स्थल जाकर आवागमन सुव्यवस्थित करने में जुटी हुई है।

-->