Jashpur
*इंटरव्यू के लिए बुला कर,खाली हाथ लौटा दिया बेरोजगारों को,नवतपा में हुए हलाकान,कलेक्टर से इस विभाग की हुई शिकायत*
Published
2 years agoon
जशपुर नगर। आदिवासी विकास विभाग की लापरवाही से सोमवार को जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को नवतपा की तपती दुपहरी में हलाकान होना पड़ा। विभाग ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए अतिथि शिक्षकL पदों के लिए आवेदन के साथ सोमवार को अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलवाया था। लेकिन,जब रोजगार की उम्मीद लिए बेरोजगारों की फौज उमड़ी तो विभाग के कर्ताधर्ता के होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक 617 आवेदन विभाग के पास जमा हुए है। इन आवेदनों का तत्काल स्कूटनी करना संभव नहीं होने के कारण बिना इंटरव्यू लिए ही आवेदकों को लौटा दिया। इससे बेरोजगार युवा भड़क गए। इनका कहना है कि विभाग को अगर आवेदन ही मंगाना रहा तो इसे डाक या आन लाइन भी मंगाया जा सकता था। इस तरह भरे दोपहर में परेशान करने की आवश्यकता ही नहीं है। विभाग के इस गैर जिम्मेदाराना रवैय्ये से नाराज एक आवेदक ने कलेक्टर रितेश अग्रवाल से इसकी शिकायत भी की है। इसकी पुष्टि करते हुए कलेक्टर ने बताया कि आवेदन का परीक्षण कराया जा रहा है। वही,आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बीके राजपूत का कहना है कि आवेदनों की स्कूटनी के बाद चयन सूची जारी कर,दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाएगा।