Chhattisgarh
*अभियान:– साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के दौरान प्रभात फेरी निकालकर छात्रों ने दिया लोगों को साक्षरता का संदेश, यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक, प्राथमिक एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे हुए शामिल…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
दोकड़ा।मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर में साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है।इसी क्रम में जिले कांसाबेल विकासखंड के दोकड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,माध्यमिक विद्यालय ,प्राथमिक कन्या शाला,एवं सरस्वती शिशु मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।साक्षरता सप्ताह के छठवें दिन यहां के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को साक्षरता का संदेश दिया।इस मौके सभी स्कूल के शिक्षक,शिक्षिका एवं शिशु मंदिर के आचार्य ,दीदी जी मौजूद रहे।साक्षरता सप्ताह के दौरान पूरे विकासखंड विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें साक्षरता कार्यक्रम के लिए वातावरण निर्माण हेतु 08 से 14 सितंबर 2022 तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन विभिन्न विभागों के सहयोग व समन्वय से किया का रहा है। इन कार्यक्रमों में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शिक्षा और साक्षरता को प्रेरित करने वाले आकर्षक कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे हैं। साक्षरता सप्ताह के प्रथम दिवस 08 सितंबर 2022 को, शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रभात फेरी, साक्षरता रैली का आयोजन एवं अंत में साक्षरता संदेश व नारे का वाचन सहित ”नवभारत साक्षरता” कार्यक्रम अंतर्गत नारा लेखन किया गया। द्वितीय दिवस 09 सितंबर 2022 को साक्षरता संगोष्ठी व परिचर्चा आयोजित होगी, संगोष्ठी परिचर्चा का विषय है ”नव भारत साक्षरता कार्यक्रम” पढ़बो कतको बेर कोनो मेर।साक्षरता सप्ताह के तीसरे दिन 10 सितंबर को शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता कार्यक्रम शासकीय अशासकीय स्कूल एवं कालेज ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर केंद्रित गीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिनमें विशेष रूप से छात्र छात्राएं शिक्षक पालक आदि सम्मिलित हुए । महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह, मितानिन द्वारा महिला साक्षरता पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन होगा, महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चर्चा लोकगीत, लोक परंपरा पर चर्चा एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया।साक्षरता सप्ताह का कल सातवां दिन में सम्मान एवं सामूहिक संकल्प कार्यक्रम के रूप में सभी स्तरो पर आयोजित किया जाएगा। साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य सभी वर्ग को ध्यान में रखकर साक्षरता कार्यक्रम हेतु वातावरण निर्माण करना है । साक्षरता सप्ताह के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है, जिसमें सभी विभागों व जनसामान्य के सहयोग से साक्षरता सप्ताह अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

You may like
ad

a


*big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45 हजार की लूट, दो अज्ञात बाईक सवारों ने दिया घटना को अंजाम…*

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में श्रवणदोष की पीड़ित केशव को मिला श्रवण यंत्र, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद*

*रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री डेका, छत्तीसगढ़ राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने राज्यपाल से की भेंट*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
