IMG 20220907 WA0028

*प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियावयन के निरीक्षण में पहुंचे सीईओ, गोबर खरीदी सहित शेड निर्माण में प्रगति लाने दिए सख्त निर्देश……………………*

कांसाबेल।छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की क्रियावयन को लेकर आज बुधवार को कई गोठान का जनपद पंचायत कांसाबेल के सीईओ एल एन सीदार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया,इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी नीलम तिर्की भी मौजूद रही।निरीक्षण के दौरान पंचायत में बने गोठान पहुंचकर गोबर खरीदी कार्य में तेजी लाने के साथ गोठान में बन रहे शेड निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का दिए सख्त निर्देश।

-->