IMG 20240225 WA0384

*चरईडॉड़ दमेरा रोड निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ ,कलेक्टर ने चरईडॉड़ दमेरा रोड का किया निरीक्षण, समय अवधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश, कुनकुरी तपकरा लवाकेरा सड़क निर्माण कार्यों का भी किया निरीक्षण………*

जशपुर,25,फरवरी,2024/ बहुप्रतीक्षित चरईडॉड़ दमेरा रोड निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।चरईडॉड़ दमेरा रोड बन जाने से जशपुर कुनकुरी आने जाने वाले लोगों के समय की बचत होगी। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने चरईडॉड़ दमेरा रोड का निरीक्षण किया।उन्होंने चरईडॉड़ दमेरा रोड निर्माण कार्य के स्थिति की जानकारी ली। पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि चरईडॉड़ दमेरा रोड निर्माण कार्य की निविदा आमंत्रित किया गया था। ठेकेदारों द्वारा चरईडॉड़ दमेरा रोड निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण कार्य कर समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता, उप अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।चरईडॉड़ दमेरा रोड बन जाने से जशपुर कुनकुरी आने जाने वाले लोगों के समय की बचत होगी।

-->