Chhattisgarh
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल जिले के दौरे पर , कई कार्यक्रम में होंगे शामिल ,इतने बजे यहां पहुंचेंगे, देखिए पूरी खबर…….*
Published
10 months agoon
जशपुरनगर 01 मार्च 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 02 मार्च 2024 को जशपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिले के विकासखंड फरसाबहार, मनोरा और जशपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 02 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय हेलीपेड रायपुर से प्रात 10. 00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 11.15 बजे वि.खं. फरसाबहार के ग्राम-तामामुंडा, पहुचेंगे एवं 11.20 बजे आमसभा एवं लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित तथा दोपहर 12.25 बजे ग्राम-तामामुंडा से मनोरा विकासखण्ड के ग्राम डांडटोली के लिए प्रस्थान कर 1.45 बजे शहीद वीर बुद्ध भगत जयंती समारोह में शामिल होगें। ग्राम डांडटोली से प्रस्थान कर 3.30 बजे फरसाबहार विकासखण्ड ग्राम तपकरा के आमसभा एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पहुचेगें। शाम 6.00 बजे तपकरा से प्रस्थान कर स्व. शत्रुंजय प्रताप सिंह जुदेव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जशपुर का समापन कार्यक्रम में 7.30 बजे शामिल होगें। रात्रि 8.00 बजे जशपुर से प्रस्थान कर 8.45 बजे निज निवास ग्राम बगिया पहुंचेंगे।