IMG 20251107 204227

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुनकुरी नगर को दी बड़ी सौगात, हाई-टेक बस स्टैंड निर्माण के लिए 7 करोड़ 26 लाख रुपए की मंजूरी, अब यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं……..*

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के कुनकुरी नगर को विकास की एक और महत्वपूर्ण सौगात देते हुए हाई-टेक बस स्टैंड निर्माण के लिए 7 करोड़ 26 लाख रुपए की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है। इस निर्णय से न केवल नगर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि प्रतिदिन बस स्टैंड का उपयोग करने वाले हजारों यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।नई स्वीकृति से बनने वाला बस स्टैंड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित वेटिंग एरिया,महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं, पार्किंग एवं बसों के लिए सुचारू व्यवस्थाएँ
पेयजल, शौचालय, बैठने की समुचित व्यवस्था होगी।मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की दिशा में एक और अहम कदम है। उनके नेतृत्व में कुनकुरी लगातार नई ऊँचाइयों को छू रहा है और नगर के बुनियादी ढांचे को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में यह मंजूरी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है और अब यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->