Jashpur
*बच्चों ने जाना क्या होता है डिजिटल अपराध और कैसे उससे बचा जा सकता है, जानिए कांसाबेल के किस स्कूल में रही वार्षिकोत्सव की धूम…*
Published
9 months agoon
कांसाबेल,जशपुुुरनगर। बीते दिनों यहां के जीवन झरना विकास संस्था के प्रागण में संस्था द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि -नीलकमल कुजूर, विशिष्ट अतिथि अगुस्तुक कुजूर जी थे। जिसमे जीवन झरना विकास संथा कांसाबेल की संचालिका -सिस्टर एनी समस्त स्टाप संथा के द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी मानव तस्करी, बाल विवाह एव लैंगिक शोषण से छुड़ाए गए बच्चे, उनके अविभावक और विजयाज्योति कान्वेंट कांसाबेल के सभी सिस्टरगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे जीवन झरना विकास संथा कांसाबेल के कार्यकर्ताओं के द्वारा उपस्थित लोगो को गाना के माध्यम से स्वागत किया गया और वर्तमान मे बच्चों और महिलाओ के साथ हो रहे डिजिटल अपराधों के संबंध मे नुक्कड़ नाटक और गाना के माध्यम से जागरूक किया गया। सिलाई प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी एवं दीन पालिका कन्या शाला के छात्राओं द्वारा मनोरंजन नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों द्वारा बच्चों को अपने भविष्य मे अच्छाई और बुराई को पहचान कर अच्छाई मार्ग मे चलने एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम मे रुझान लाने के लिए उपस्थित विक्टिम बच्चों को सुरीली कुर्सी खेल खेलवाया गया जिसमे बहुत उत्साह पूर्वक खेले और प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया और उपस्थित सदस्यों को जलपान कराया गया, अंत मे गिप्ट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।