Connect with us

ad

Jashpur

*सुरीली कुर्सी, वॉलीबाल, खोखो, जलेबी दौड़,के साथ धूमधाम से यहां मनाया बाल दिवस छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एक बेहतर नागरिक बनने, घर परिवार, समाज ,राष्ट्र की सेवा करने दी सलाह ….*

Published

on

 

 

बगीचा/जशपुर।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरबकोम्बो में बड़े धूमधाम के साथ बाल दिवस मनाया गया,स्कूली बच्चो का तिलक चंदन कर शिक्षको द्वारा स्वागत किया गया, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एक बेहतर नागरिक बनने, घर परिवार, समाज ,राष्ट्र की सेवा के लिये हमेशा तटस्थ रहने की बात कही गयी। छात्र संघ ईको क्लब के प्रतिनिधि, प्राचार्य महोदय श्री एकबाल अहमद खान के साथ मिलकर सभी बच्चो के जन्मदिन के तौर पर आज के दिन केक काटा गया, और सभी बच्चो को खिलाया गया, उसके बाद सभी शिक्षक ने बच्चो के लिये आशीर्वचन कहे। शिक्षको द्वारा सुरीली कुर्सी, फुग्गा फोड़, वॉलीबाल, खोखो, जलेबी दौड़ जैसे खेल का आयोजन किया गया। इन खेलों में बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।वॉलीबॉल के खेल में शिक्षको को छात्रों से कड़ी टक्कर लेनी पड़ी फिर भी शिक्षको को शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के रुप में शाला समिति के अध्य्क्ष अमृतदास मानिकपुरी,छात्रावास अधीक्षक विश्वनाथ प्रधान,ग्राम के नागरिक नंदकिशोर गुप्ता, उपस्थित रहे।शाला समिति के अध्य्क्ष मानिकपुरी ने बच्चो के उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमेशा अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और पढ़ लिखकर कुछ करने का जज्बा मन में होना चाहिए। प्राचार्य ने बच्चो को कहा आप सबके लिये संस्था भी एक घर है।हम सबको मिलकर इसे शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन स्कूल बनाना है। आप सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। आशा और विश्वास रखता हूं एक दिन आप सब अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर सभी शिक्षको ने बच्चो के लिये भोजन कि व्यवस्था भी की । जिसे सभी विद्यार्थियो ने बड़े मन से स्वीकार किया। इस तरह से सत्र 2021 का बालदिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

Advertisement

Ad

ad

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Chhattisgarh3 years ago

*watch video ब्रेकिंग:- युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर एयर एम्बुलेंस विशेष विमान से जशपुर के आगडीह पहुंचा, पार्थिव शरीर आते ही युवा रो पड़े और लगाए जयकारे, आगडीह से विजय विहार के लिए रवाना, दिग्गज भाजपा नेताओं के साथ युवाओं ने इस जज्बे के साथ दी सलामी और बाइक में जयकारे लगाते हुए उसी अंदाज में की अगुआई जब संसदीय सचिव बनकर आये थे जशपुर…….*

Advertisement