Jashpur
*कलेक्टर ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा, कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश, चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए किसी भी प्रकार की बहाने बाजी नहीं चलेगी…*
Published
1 month agoon

जशपुर 18 जनवरी 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में सभी एसडीएम चुनाव के नोडल अधिकारियों की बैठक ली विकास खंड के अधिकारी और तहसीलदार आनलाइन के माध्यम से बैठक में सीधे जुड़े थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार और अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आचार संहिता लागू होते ही सभी को निर्वाचन आयोग के नियमों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे इसका गंभीरता से सभी को पालन करना होगा जिनकी भी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी उनको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से करना होगा।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्र का चिन्हांकन करके जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मतदान केंद्र में पानी बिजली, शौचालय, सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा की दिव्यांग जनों के लिए मतदान केंद्र में अनिवार्य रूप से विलचेयर रखे
संवेदनशील मतदान में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिना अनुमति के किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं देने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए किसी भी प्रकार का बहाने बाजी नहीं चलेगी किसी को गंभीर बीमारी है तो उन्हें मेडिकल बोर्ड का मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा।
कलेक्टर ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागो कार्यकम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा है।
कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं
कलेक्टर ने बैठक में कानून व्यवस्था, सुरक्षा बल उपलब्ध कराने, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मानव संसाधन, मतदान दल का गठन, कोलाहल नियंत्रण, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई, शिकायत प्राप्त होने पर निराकरण,नाम निर्देशन पत्रों का संकलन कर जानकारी भेजना, स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतगणना स्थल पर पेयजल विघुत आपूर्ति बैरिकेडिंग सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था आदि बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा किया गया।
कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स को मतदान दलों को अच्छे से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं।
You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
