IMG 20221023 WA0136

*कलेक्टर रवि मित्तल ने किया धान खरीदी केंद्र और रासायनिक खाद्द भण्डारण का औचक निरीक्षण, धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था देखकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, कहा तत्काल दुरुस्त करें व्यवस्था…………….*

कांसाबेल । जशपुर कलेक्टर रवी मित्तल देर शाम धान खरीदी केंद्र कांसाबेल पहुचे कलेक्टर रवि मित्तल 1 नवम्बर से सुरु हो रहे धान खरीदी के तैयारियों का जायजा लेने आज कई धान जपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया जहां कमियां पाई उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए का सावधान उपार्जन केंद्र में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र के प्रभारी प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई की अव्यवस्था को देखकर नाराजगी जाहिर की और इसे ठीक करने के निर्देश दिए उसके बाद कलेक्टर रवि मित्तल ने रसायनिक खाद भंडारण गोदाम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गौरतलब है कि कलेक्टर रवी मित्तल कलेक्टर बनने के बाद पहली बार कांसाबेल के दौरे पर पहुंचे हुए थे इस दौरान उनके साथ जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार, तहसीलदार कांसाबेल सूर्यकुमार साय ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कांसाबेल एल एन सिदार विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार स्थानीय कांग्रेसी नेता जिला सचिव हंसराज अग्रवाल उपार्जन केंद्र सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

-->