News
*नहीं हुआ है निरस्त, होगा साक्षात्कार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए कलेक्टर ने 7 जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक ली, साक्षात्कार के लिए 1 पद के विरूद्ध 10 अभ्यर्थियों को बुलाने का लिया गया है निर्णय, 29 अगस्त एवं 01 से 03 सितम्बर तक साक्षात्कार लिया जाएगा…….*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर 29 अगस्त 2021/ जसपुर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आत्मानंद उत्कृष्टट अंग्रेजी मध्य विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथि में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है कुछ भ्रामक खबरें प्रकाशित हुई हैं जबकि पूर्व नियत तिथि के अनुसार साक्षात्कार जारी रहेगा।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में जिले के 07 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए गठित जिला स्तरीय चयन समिति के अध्यक्षों की बैठक ली गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि सामाजिक विज्ञान एवं अन्य विषय में पात्र अभ्यर्थियों की संख्या उपलब्ध होने, वर्तमान में अभ्यर्थी कम होने की स्थिति में 01 पद के विरूद्ध 10 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा एवं साक्षात्कार 29 अगस्त एवं 01 से 03 सितम्बर 2021 तक लिया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, सभी एस.डी.एम., जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.एन.पंडा, सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य, विषय विशेषज्ञ के शिक्षकगण उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि चयन करते समय जिले के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दिया जाए। समीक्षा के दौरान अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किए जा रहे निर्माण कार्य, बच्चों के लिए लैब, लाइब्रेरी, शौचालय, किचन शेड एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। और निर्माण एजेंसियों को समय-सीमा में कार्य को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में मेन गेट को भी अच्छे से बनाने के लिए कहा है।