*आपदा और विपदा से बचाव के लिये तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत प्रशिक्षण का हुआ समापन..!*

कोतबा/पत्थलगांव:-तीन दिवसीय विकाशखण्ड स्तरीय आपदाओं से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घरजियाँबथान में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड स्तरीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घरजियाँबथान में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 46 संकुल केंद्र के समन्वयक व एक एक शिक्षक शामिल हुये।समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद से डॉ. विद्यावती चंद्राकर,सहायक प्रधानपाठक एवं पाठ्यपुस्तक निगम के संयोजक के रूप में उपस्थित होकर सभी को शाला सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए शाला स्तर पर नियमित लागू करने की बात कहीं।डॉ चंद्राकर ने कहा कि स्कूल में सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा में आपदा में खतरे से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में बताया।

उन्होंने प्रशिक्षित सभी शैक्षिक समन्वयक एवं शिक्षक अपने संकुल में सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे इससे छोटी-मोटी समस्याओं से छात्र शिक्षक व पालक इन सभी से बचाव के तरीके जान पाएंगे । ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शाला एवं व्यक्तिगत सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं केे शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में शैक्षिक समन्वय और शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें जानकारी दी गई कि कैसे आपदा विपदा में लोगों की जान बचाई जा सकती है। लैंगिक शोषण के प्रकार को बताते हुए आनलाइन शोषण से कैसे बचा जा सकता है इस पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में डाइट से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएम रवानी,एन.केरकेट्टा,ने प्रशिक्षण में शामिल होकर आवश्यक सुझाव और मार्गदर्शन दिए।
कार्यक्रम में विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी,सहायक विकाशखण्ड अधिकारी,विकाशखण्ड स्त्रोत समन्वयक,तथा विकाशखण्ड के मास्टर ट्रेनर श्रीमती गीता पटेल,धनु राम यादव,उद्धव कर्ष,मुकेश यादव,नित्यानन्द यादव,नरेंद्र यादव, डमरूधर यादव,सहित अन्य लोग शामिल हुये।

-->