Jashpur
*सरोकार:– ” मानव तस्करी रोकथाम ” के लिए चलाया जागरूकता अभियान, ” जीवन झरना विकास संस्था ” ने नुक्कड़ सभा आयोजन कर बताया ” शिक्षा का महत्व “……………..*
Published
2 years agoon
कांसाबेल। जिले में मानव तस्करी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है।खासकर ग्रामीण इलाकों के युवक युवती ठगी का शिकार होकर मानव तस्करी का शिकार हो जाते हैं।जिसको लेकर इस तरह की मानव तस्करी की घटना सामने आती रही रहती है।मानव तस्करी रोकने के लिए जिले में भर में शासन प्रशासन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है।इसी तारतम्य में शनिवार को जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहारबूड़ के चेंगझरिया में जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल की संचालिका सिस्टर ऐनी के कार्यकर्ताओं द्वारा मानव तस्करी रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही कार्यक्रम में नुक्कड़ सभा एवं नाटकीय प्रस्तुति देकर लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।संस्था के सिस्टर बैंसी द्वारा मानव तस्करी के बारे में जानकारी देते हुए रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय बताए गए।साथ ही बढ़ते मोबाइल इंटरनेट अपराध से बचने के लिए उन्हें सलाह देते हुए मोबाइल का उपयोग केवल पढ़ाई के उपयोग में लाने के लिए कहा गया।कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह रोकथाम,शिक्षा के प्रति जागरूक करना, नशापान को बढ़ावा न देना आदि उनके द्वारा नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।इस मौके पर बैलून फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है, जिसमें बढ चढ़ कर लोगों ने हिस्सा लिया,जिन्हे प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरुस्कार वितरण किया गया।