Jashpur
*सरोकार:– बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, इतने मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण, होमियोपैथी दवाई एवं चश्मा का किया वितरण………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में चिकित्सा शिविर आयोजित कर सैकड़ों रोगियों को होम्योपैथी दवाई एवं नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया।गौरतलब है की बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी द्वारा 6 मार्च 2022 को प्रारम्भ किये गये चक्षु अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 22 मार्च मंगलवार को ग्राम कोरना , दुलदुला में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर में ग्रामीण बन्धुओं के सेवार्थ निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा की भी सुविधा ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करायी गयी।इस शिविर का आयोजन दुलदुला विकासखंड के ग्राम पंचायत भवन कोरना में आयोजित की गई थी।इस शिविर का शुभारम्भ प्रातः 10:30 बजे से पूज्यपाद गुरुपद संभव राम द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर पूजन आरती पश्चात दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर किया गया । तत्पश्चात ग्रामीण बन्धुओं का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उन्हें ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क पावर वाले चश्मे वितरित करने का कार्य प्रारम्भ हुआ । ग्रामीणों के विशेष आग्रह पर उनके अन्य रोगों की चिकित्सा हेतु वाराणसी से विशेष रुप से डॉ ० विजय प्रताप सिंह एवं उनके सहयोगी राजीव सिंह रानू एवं नीरव कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने ग्रामीणों के जॉचोपरान्त ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये निःशुल्क होमियापैथी दवाओं का भी वितरण किया गया।ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण जशपुर से आये नेत्र सहायक श्री टी ० पी ० कुशवाहा एवं दुलदुला से आयीं सविता नन्दे द्वारा किया गया,शिविर में कुल 299 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 247 मरीजों को पावर वाले चश्में वितरित किये गये। वहीं 157 मरीजों को निःशुल्क होमियोपैथी की दवा प्रदान की गयी इस शिविर में मुख्यतः ग्राम कोरना , पगुराबहार , पंडरीपानी , डोभ , टांगरटोली , बंगुरकेला , डुमरडीह , विपतपुर , छेरडांड , जामझरिया ,सेंन्दर टोली के सैकड़ों मरीजों को लाभ दिया गया।इस शिविर में 32 मरीज मोतियाबिन्द के चिन्हित किये गये जिनका बाद में आपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया जायेगा । शिविर को सफल बनाने में ग्राम कोरना के संघर्ष साय , स्वतंत्र साय , विक्रमादित्य , कौशल साय , श्रीमती दमयंती साय , मनोज कुमार गुमला से अजय प्रसाद , अजय सिन्हा , आश्रम कुमार , बबलू गुप्ता , गौरी शाडंगी , संजय महापात्रे , एवं गम्हरिया आश्रम , जशपुर के अखिलेश यादव , सत्येन्द्र सिंह , सुमीत उराँव , आदि का सक्रिय सहयोग रहा । विदित हो कि पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बृद्ध , असहाय एवं जरुरतमंद लोगों एवं महिलाओं को जिन्हें सिर्फ पावरवाले चश्में की कमी से दृष्टि संबंधी समस्याओं से जूझना पडता है उनके सेवार्थ यह चक्षु अभियान शुरु किया गया है । सर्वप्रथम इस अभियान की शुरुआत 6 मार्च 2022 को सोगडा आश्रम में शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें आस – पास के गांव के 212 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 176 मरीजों को चश्मा निःशुल्क वितरण किया गया था । इसके बाद भी ट्रस्ट द्वारा पूज्य बाबा जी के निर्देशानुसार अन्य स्थानों पर ऐसे शिविर आयोजित किये जाने की योजना है । शिविर कृष्ण कुमार टप्पू एवं समीर सहाय के देख – रेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।
You may like
ad

a


*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया मुलाकात, बस्तर के विकास का रोडमैप सहित प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा……*
*निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में, होगी जांच, कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिस, सिम्स के डीन जांच कर दो दिन में देंगे रिपोर्ट, गर्मी में आगजनी से निपटने अफसरों को किया अलर्ट, कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा…*

*छत्तीसगढ़ की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का असर – बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
