Jashpur
*सरोकार:- तेज साउंड, डीजे से जिले भर में लोग हुए परेशान,प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ स्कूली विद्यार्थियों की भी बढ़ी मुश्किलें, बगीचा में शिक्षाकर्मी हड़ताल में ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग से नागरिक परेशान एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग… जशपुर में भी कान फाड़ रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नहीं लग रही लगाम.*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
बगीचा/ जशपुर। 12 दिसंबर 2021। कोरोना के अत्यंत संक्रमण काल के बाद जहां स्कूलों का संचालन प्रारंभ हुआ है वहीं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। ठीक इसी समय शादी ब्याह के साथ शिक्षा कर्मियों की हड़ताल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर उच्चतम न्यायालय के निर्देश की धज्जियां जिले के हर विकासखंड में उड़ती हुई दिख रही है। हालांकि जसपुर पुलिस ने एक मामले में कार्यवाही कर लोगों को चेताया है लेकिन इसके बावजूद भी लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। शाम के बाद लगातार ध्वनि विस्तारक उपयोग के साथ ही शिक्षा कर्मियों के हड़ताल में उपयोग किए जा रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं। जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में यह मामला अधिक तूल पकड़ता दिख रहा है, जहां हड़ताल पर बैठे शिक्षक ही बच्चों के दुश्मन हो गए हैं। नगर पंचायत बगीचा के हाई स्कूल चौक में शिक्षा कर्मियों के द्वारा हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें बिना अनुमति के तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किया जा रहा है।तेज आवाज में आंदोलन को संबोधित करते हुए शिक्षाकर्मी नेता भाषण दे रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है और ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है।
मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को दी।जिसके बाद एसडीएम ने इस पर रोक लगाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों स्कूली बच्चों के एक्जाम चल रहे हैं वही दूसरी ओर बगीचा क्षेत्र के शिक्षाकर्मी हड़ताल कर रहे हैं।और अपनी मांगों को मनवाने के लिए लगातार आंदोलनरत हैं। स्थानीय हाई स्कूल चौक में शांतिपूर्ण आंदोलन करने के बजाए तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग से आसपास के दुकानदारों स्थानीय नगर वासियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। उन्हें बात करने में भी दिक्कत जा रही है।इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है।
वही हर रविवार वाले दिन विविध प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की लगातार हो रहा है। जिसमें प्रतिभागी जी जान लगाकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और ध्वनि विस्तारक यंत्रों से उन्हें काफी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। कई प्रतिभागियों की परीक्षा प्रभावित हो चुकी है लेकिन प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
फिलहाल स्थानीय प्रशासन को इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।जिससे आसपास के लोगों को परेशानी ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से शिक्षा कर्मियों का आंदोलन चलता रहे।

You may like
ad

a


*मुनि संघ का जशपुर आगमन, पारंपरिक नृत्य दल से हुआ भव्य स्वागत, जशपुर में जैन मुनियों का निरंतर आगमन सौभाग्य की बात…*

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगीचा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत*

*breaking jashpur:- नाबालिग बालिका ने टांगी से वार कर अपने पिता की कर दी हत्या, मृतक द्वारा आये दिन शराब के नशे में परिवार को मारपीट एवं प्रताणित करना बना उसकी मृत्यू का कारण, नाबालिग बालिका के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
