IMG 20220803 WA0045

*कांग्रेस नेता हलीम फिरदौशी सम्भालेंगे छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री का पद,कांग्रेस पार्टी को मिलेगी नई ऊचांई… पढिये पूरी खबर*

 

जशपुर:-जशपुर जिले की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।जहां बताया जा रहा है कि जशपुर कांग्रेस से जुड़े नेता हलीम फिरदौशी को पार्टी ने बड़ी कमान सौंपी है।जिसमें बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता हलीम फिरदौशी को छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पद का दायित्व शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सौंपा गया हैं।वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता हलीम फिरदौशी को पार्टी इस बड़े पद का दायित्व मिलने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।जानकारों की माने तो अब छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस को प्रदेश में एक नई ऊंचाइयां मिलेगी।

-->