Jashpur
*हर घर में तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई अहम बैठक, 75वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को यादगार बनाने में जुटे भाजपा कार्यकर्ता…………………*
Published
3 years agoon

जशपुरनगर।जिला भाजपा कार्यालय में बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय के मुख्य आतिथ्य में हर घर तिरंगा अभियान एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिए गए निर्देश।
भाजपा नेताओं ने बैठक में कहा की आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान को एक व्यापक जनआंदोलन बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से 2 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया के विभिन्न प्रोफाइल में तिरंगा लगाने का आग्रह किया है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13-15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराना, एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन सभी महापुरुषों और बलिदानियों को एक अनूठी श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने अपने सपनों के भारत के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
हम सब मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को यादगार बनाएँ ।
सभी धर्म, जाति, पंथ का झंडा अलग अलग पर राष्ट्रीय ध्वज एक ऐसा झंडा जो हमें एकता के सूत्र मे पिरो के रखता हैl
राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता, अखंडता का प्रतीक है,ये माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शीता ही है जो खुली मुट्ठी को बंद करने का प्रयास है l
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा ।
9 अगस्त से 11 अगस्त 2022 तक प्रचार प्रसार कर, देशभक्ति की भावना के लिए वातावरण निर्मित करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
हाट बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स भी लगानी है।
11 से 13 अगस्त 2022 को प्रत्येक वार्ड एवं गांव में रघुपति राघव राजा राम का भजन एवं वंदे मातरम का पूर्ण गीत के साथ प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी। 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक जिले के सभी बूथों में अधिक से अधिक परिवारों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
11 से 15 अगस्त 2022 के बीच में देश भर में महापुरुषों एवं उनकी मूर्तियों और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
10,11 एवं 12 अगस्त 2022 को युवा मोर्चा द्वारा जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मण्डल स्तर पर भी बैठक की तिथि तय की गई।
बैठक को बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, पूर्व संसदीय सचिव शिवशंकर साय पैंकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारी शंकर गुप्ता ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री द्वय ओमप्रकाश सिन्हा एवं सुनील गुप्ता ने किया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह, मुकेश शर्मा, सुनील अग्रवाल, रूपेश सोनी, पुरषोत्तम सिंह, जिला मंत्री सुनील अग्रवाल, देवधन नायक, सुनीति भोय, रेणु विश्वास, कोषाध्यक्ष वरुण जैन,
नगरपालिका अध्यक्ष नरेश साय,
गोपाल राय, डीडीसी लालदेव भगत, रीना बरला, ममता कश्यप, अनिता सिंह, शांति भगत, सांसद प्रतिनिधि उमा देवी, बीडीसी शारदा प्रधान, पिंकी गुप्ता, शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजकपूर भगत, विजय आदित्य सिंह जूदेव, गोविंद राम भगत, दीपक चौहान, शरद चौरसिया, अमन शर्मा, नितिन राय, कपिल साय, श्याम लाल भगत, अनिल मित्तल, आनंद शर्मा, राम गर्ग, कपिल सिंह, दिनेश गुप्ता, सलोने मिश्रा, हरजीत सिंह भाटिया,मुनेश्वर सिंह केसर, केशव यादव, भुनेश्वरी बेहरा, उमाशंकर भगत, संतोष सहाय, श्रीनायक मिश्रा, विजय शर्मा, राजकुमार सिंह, गंगा भगत, कृपा शंकर भगत,विनोद निकुंज, गणेश गुप्ता, सज्जू खान, अरविंद भगत, आशु राय, सतीश मिंज, पिंकी लकड़ा, नीतू गुप्ता, एंजेला खेस, मुन्नी गुप्ता, दीपू मिश्रा, राजा सोनी, पंकज गुप्ता, अभ्युदय मिश्रा, मैनेजर राम, अभिषेक गुप्ता, सूरज सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may like
ad

a


*नाम “ऋतिक” अर्थात साहसी और कर रहा था ऐसा काम कि शर्म आ जाए, मयाली में चल रहे शिव महापुराण आयोजन वह क्या कर रहा था कांड,पढ़िए पूरी ख़बर कि पुलिस ने क्या की करवाई…*

*जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं–पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम और पांडवों के वनवास काल के समय शिव भक्ति का वर्णन किया…*

*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
