Jashpur
*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न, 9 विद्यालयों के 1400 से अधिक विद्यार्थियों ने दिखाया अपनी खेल प्रतिभा*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। नव पदस्थ कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के विद्यार्थियों का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज दिनांक 11 अक्टूबर को जशपुर जिले के सभी 9 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालयों के 1400 से अधिक विद्यार्थियों ने जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में दिन भर विभिन्न खेलों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने क्रमश: फुटबाल, वालीबाल, खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन ,शतरंज, 400 रिले रेस ,100 मीटर, 200 मीटर एवं एवं फुगड़ी आदि खेलो में उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने भाग लिया । जिला स्तरीय खेल में जिले के 9 विद्यालयों स्वामी आत्मानंद जशपुर अंग्रेजी एवम हिंदी माध्यम, स्वामी आत्मानंद कुनकुरी, मनोरा, फरसाबहार, कांसाबेल, पत्थलगांव , बगीचा से विभिन्न विधाओं में चयनित छात्र छात्राएं संभाग स्तरीय खेल में भाग लेने हेतु दिनांक 14 /10/22 को अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी पूरी क्षमता से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन किए तथा खेल प्रशिक्षकों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन 14 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए 60 से अधिक व्यायाम शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके साथ ही सभी 9 विद्यालयों के प्राचार्य तथा शिक्षकों ने भी इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में पूरे समय खेल मैदान में डटे रहे। प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, सहायक संचालक किशोर केरकेट्टा, संजीव प्रसाद, संजीव शर्मा, सरफराज आलम तथा अन्य शिक्षकों , खेल प्रशिक्षकों एवं कोच ने उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन किया और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।