Jashpur
*महाकुल समाज के जिलाध्यक्ष गणेश राम यादव चुनावी सभा में गरजे, कहा छग की 11 सीटों पर प्रचंड जीत सहित केंद्र में भाजपा कर रही 400 पार, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में रहे शामिल, जानिए कहां हुई जनसभा…*
Published
8 months agoon
जशपुरनगर। आज दिनांक 03 मई को फरसाबहार के तमामुंडा में लोकसभा चुनाव के लिए महाकुल समाज के जिलाध्यक्ष गणेश यादव के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में चुनावी आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश यादव ने कहा कि इस बार पूरे देश में भाजपा के पक्ष में अभूतपूर्व लहर है। भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर रही है, वहीं देश में भाजपा 400 से अधिक सीट जीतकर फिर से केंद्र में सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास हो रहा है और कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। साय सरकार प्राथमिकता के साथ मोदी की गारंटियों को लागू कर जनता को लाभ पहुंचा रही है। श्री यादव ने मंच से लोगों को रायगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जिताने की अपील की और कहा कि फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे और मोदी और साय की जोड़ी प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
वहीं मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप ने भी केंद्र सरकार और प्रदेश की विष्णुदेव सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
*ये पदाधिकारी रहे मौजूद*
कार्यक्रम में फरसाबहार महाकुल समाज के ब्लाक अध्यक्ष गोवर्धन यादव ,कुनकुरी महाकूल समाज के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप यादव तथा कुनकुरी एवं फरसाबहार के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।