Chhattisgarh
*Effect of Graund Zero News:- “शराब पीकर स्कूल में महिला शिक्षिका” से हुज्जुतबाजी करने के मामले में प्रशासन ने लिया संज्ञान”, जांच के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित, “ग्राउंड जीरो ई न्यूज” की खबर पर लगी मुहर………..*
Published
2 years agoon
जशपुर,कोतबा। (सजन बंजारा की रिपोर्ट) जिले में शिक्षा विभाग की बदहाली को लेकर तरह तरह के नए मामले सामने आ रहे है,कहीं स्कूलों में शिक्षक शराब के नशे में मशगूल हैं,तो कहीं स्कूलों में शिक्षक के बिना अभी तक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है,इस तरह से शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीण इलाकों में अभिभावकों में जमकर आक्रोश देखी जा रही है।जिले के फरसाबहार विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला जाड़ामाल में पदस्थ शिक्षक अमीन खलखो द्वारा स्कूल में शराब पीकर महिला शिक्षिका के साथ हुज्जुतबाजी करने के मामले में खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्कूल में पदस्थ शिक्षक अमीन खलखो सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला जाड़ामाल को निलंबित कर दिया है।गौरतलब है की इस पूरे मामले को ग्राउंड जीरो ई न्यूज ने प्रमुखता से “जिले में शराबी शिक्षकों ने किया “शिक्षा विभाग को कलंकित”, नहीं थम रहा है ऐसा मामला,”ऐसे में कैसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़”, शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था,जिसके बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए मौके पर जांच करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार ने शिक्षक द्वारा शराब का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होना एवं गुणवत्ता पूर्ण अध्यापन कार्य नही कराया जाना सही पाया गया,जिसके जांच प्रतिवेदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,इस दौरान निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। पढ़िए जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश में क्या लिखा है———-